-चैत्र नवरात्र के चौथे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में शक्तिपीठों के परिसर अनुष्ठान व भजन से रहे सराबोर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चैत्र नवरात्र की द्वितीया तिथि की तरह ही चतुर्थी पर भी सर्वार्थ सिद्धि योग व्याप्त रहा. शुभ संयोग की बेला में शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी, मां ललिता देवी और मां अलोपशंकरी मंदिर के परिसर में मां भगवती के अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने को भक्तों की भीड़ उमड़ती रही तो परिसरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, शतचंडी पाठ व अनुष्ठान सहित ढोल-मजीरा की धुन पर जयकारों के बीच देवी गीतों की प्रस्तुति से वातावरण भक्ति से सराबोर होता रहा.

बहुरंगी फूलों से सुसज्जित नवदुर्गा

चौक स्थित मां खेमामाई मंदिर में प्रधान पुजारी कंचन मालवीय की देखरेख में नवदुर्गा को गेंदा, गुलाब, गुड़हल व रजनीगंधा के फूलों से सुसज्जित किया गया. देर शाम पुजारी की अगुवाई में जहां मां की मंगला आरती उतारी गई. वही मंदिर के बाहर एकत्र महिला मंडली ने ढोल-मजीरा की धुन पर देवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति करती रही.

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने किया दर्शन

शक्तिपीठ मां कल्याणी मंदिर में प्रधान पुजारी पं. सुशील कुमार पाठक की अगुवाई में देवी कल्याणी अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित की गई. शाम की मंगला आरती के बाद मां का दर्शन करने के लिए स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती पहुंचे. उन्होंने शंखनाद कर मां कल्याणी का आशीर्वाद प्राप्त किया. पं. सुशील कुमार पाठक व पं. श्यामजी पाठक ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को मां की चुनरी व माला पहनाकर आशीर्वाद ग्रहण किया.

Posted By: Vijay Pandey