सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET -UG 2022 का चौथा चरण बुधवार से शुरू हो जाएगी। इस बार करीब 3.6 लाख छात्र परीक्षा में बैठेगें।

नई दिल्ली (पीटीआई) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)के चौथे चरण की परीक्षाएं अब बुधवार से शुरू होने जा रही हैं। इसमें 3.6 लाख से अतिरिक्त अन्य 11,000 छात्र, जिनकी परीक्षा 17 से 20 अगस्त कर दी गई है, ताकि वह अपनी परीक्षा का शहर चुन सके।

पहले 20 अगस्त को होने वाली थी सभी चरण की परीक्षाएं
शुरुआती योजना के अनुसार पहले सभी चरण की परीक्षाएं 20 अगस्त को होने वाली थी। फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने, जो एग्जाम आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है, उन्होंने परीक्षाओं को 28 अगस्त तक पोस्टपोन कर दिया था। बाद में यह परीक्षा को 6 चरणों में करने की सहमति हुई।

NTA ने सेंटर की क्षमता बढ़ाई, और सेंटर भी जोड़े गए
NTA ने 11,000 अतिरिक्त परीक्षार्थियों की परीक्षा को 30 अगस्त तक पोस्टपोन कर दिया गया है। तथा एग्जाम की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरे चरण की परीक्षा को कुछ गड़बड़ी के कारण रद कर दिया गया है। केरल और ईटानगर के कई सेंटर में दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा, बारिश और लैंडस्लाइड के कारण रद कर दी गई हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari