फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी चार द‍िवसीय यात्रा के तहत आज वाराणसी आएंगे। इनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इमैनुएल मैक्रों आज यहां पर गंगा जी में नौका विहार भी करेंगे। इसके अलावा सोलर प्लांट के उद्घाटन के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति व पीएम नरेंद्र मोदी मीरजापुर भी जाएंगे। ऐसे में आज पूरे शहर में काफी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।


अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगेआज फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी मेजबानी करेंगे। यहां इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के साथ नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। इसके बाद दोनों अस्सी घाट जायेंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए वाराणसी में गंगा के किनारे घाटों पर संगीत, संस्कृति से जुड़े कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं दोनों नेता यहां दोपहर का भोजन साथ में करेंगे। इसके साथ ही मीरजापुर में सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मैक्रों और मोदी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
अधिकारियों की मानें तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां करीब 6 घंटे तक रहेंगे। ऐसे में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी कार्यक्रम की वजह से आज पूरे शहर में चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके लिए सप्ताह भर पहले से तैयारी हो रही थी। यूपी सरकार ने 13 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों, जवानों की तैनाती की है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति व पीएम की सुरक्षा के लिए सेना के साथ ही एसपीजी ने भी वाराणसी में डेरा डाले हुए है। सेना के स्नाइपर गंगा किनारे प्रमुख भवनों के आसपास तैनात हो चुके हैं। एटीएस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां घाट किनारे एक्टिव हैं। पत्नी समेत चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं मैंक्रोइसके अलावा नौसेना गंगा के भीतर की हलचल पर नजर रखने के लिए कमर कसे है। गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ इन दिनों चार दिन के दौरे पर भारत में हैं। वह नौ मार्च को भारत आए थे। इस दौरान जब इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया था। खास बात तो यह है कि फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन पर दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कल शाम को आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी किया है। इसके बाद आज वह वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं।  राष्ट्रपति मैक्रों आज पत्नी संग घूमेंगे ताजमहल, इस साल ये विदेशी मेहमान भी कर चुके हैं ताज का दीदार

Posted By: Shweta Mishra