फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन द‍िनों दोनों देशों के बीच खास समझौतों के ल‍िए 4 द‍िवसीय भारत दौरे पर हैं। ऐसे में पत्‍नी संग भारत आए इमैनुएल मैक्रों भला मोहब्बत की निशानी ताजमहल न जाएं। आज शाम वह ताजमहल का दीदार करेंगे और फ‍िर गुरुग्राम रवाना होंगे। बतादें कि‍ 2018 में व‍िदेशी मेहमानों का पत्‍नी संग ताज का दीदार करने का स‍िलस‍िला साल के पहले माह से ही शुरू हो गया था। यहां पढ़ें अब तक कि‍न व‍िदेशी मेहमानों ने क‍िया इस साल ताज का दीदार....


राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्नी ब्रिग्रिट संग करीब एक घंटे तक रुकेंगेफ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्नी ब्रिग्रिट संग आज विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन पर शाम 4:45 बजे आएंगे। वह 5:15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे और करीब एक घंटे तक ताज में रहेंगे। इसके बाद शाम 6:55 बजे वापस दिल्ली चले जाएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से ताजमहल तक कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। ताजमहल शाम चार बजे ही बंद हो जाएगा। मैक्रों के कार्यक्रम के चलते शाम को सैलानी ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे। उनकी आगवानी के लिए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा यहां मौजूद रहेंगे। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पत्नी के साथ दिए पोज
14 जनवरी को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय भारत दौरे पर भारत आए थे। इस दौरान भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल संरक्षण, कृषि, आंतरिक सुरक्षा आदि मसलों पर चर्चा हुई थी। ऐसे में नेतन्याहू भी इस दौरान वह भी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार करने पंहुचे थे। खास बात तो यह है कि बेंजामिन नेतन्याहू ने यहां के चर्चित लवर्स बेंच पर बैठकर पत्नी सारा के साथ कई पोज भी दिए थे। इस खास मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे। सीएम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।

15 की उम्र में हुआ 24 साल बड़ी ब्रिगिट से प्यार, पढि़ए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की अनोखी प्रेम कहानी

Posted By: Shweta Mishra