पॉलिसी मैच्योरिटी की रकम को इनवेस्ट कर दोगुना करने का दावा करते थे आरोपी

साढ़े 6 लाख रुपए की रकम के साथ 6 आरोपियों को नोएडा से किया गिरफ्तार

DEHRADUN:

पॉलिसी मैच्योरिटी की रकम को इनवेस्ट कर दोगुना करने का दावा कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने साढ़े म् लाख रुपए की रकम के साथ म् आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। जबकि इस गिरोह का मास्टरमांइड अभी भी फरार बताया जा रहा है।

पीडि़त से करीब ब्भ् लाख रुपये ठगे

एसएसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ। सदानंद दाते ने बताया कि मसूरी के रमन भाटिया पुत्र कृष्णा लाल भाटिया निवासी ख्08 रत्निका अपार्टमेन्ट कुलड़ी मसूरी ने एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी करीब क्0 वर्ष पहले की पीएनबी मैट लाइफ की इंश्योरेंस पॉलिसी ख्0क्म् में मैच्योर होने वाली थी। जिसको लेकर करीब क् साल पहले पीएनबी मैट लाइफ के कर्मचारियो नें उन्हें फोन कर पॉलिसी मैच्योर होने पर कुछ इंवेस्टमेन्ट करने की बात कही साथ ही दावा किया कि उनकी रकम को वे दोगुना कर देंगे। आरोपियों ने अलग-अलग औपचारिकताएं बताकर रमन भाटिया से कई किश्तों में करीब ब्भ् लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी ने बताया कि मामले की प्रारम्भिक जांच एसओजी प्रभारी को सौंपी गई। जांच में ठग की बात सही साबित होने पर एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सेक्टर म्म् नोएडा यूपी से म् आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से म्.भ् लाख रुपये क् स्विफ्ट कार तथा क् स्कॉर्पियो कार बरामद की गयी।

क्0 से क्भ् प्रतिशत हिस्सा मिलता था

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नितिन शर्मा, शक्ति दोनों ने पार्टनरशिप में डेढ़ साल पहले सेक्टर म्म् में एक ऑफिस खोला। नितिन शर्मा पीएनबी मैट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सर्विस करता था। करीब ख् वर्ष पहले नौकरी छूट जाने के बाद इंश्योरेंस कंपनी के कस्टमर्स का डाटा अपने पास रख लिया था। हर कम्टमर्स के बारे में पूरी जानकारी इनके पास थी जैसे नाम पता पॉलिसी मैच्योरिटी डेट, पॉलिसी नम्बर व मोबाइल नम्बर आदि। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका काम इन नम्बरों पर कॉल करके पॉलिसी धारक को उसकी मैच्योरिटी डेट बताकर कंपनी की तरफ से मैच्योरिटी के ऑफर (जैस-पॉलिसी की रकम दुगनी होने) आदि का प्रलोभन देकर पॉलिसी धारक को अपने विश्वास में लेते थे। आरोपियों ने बताया कि जिनके बैंक एकाउन्ट होते थे उनके एकाउन्ट में आने वाली रकम का क्0 से क्भ् प्रतिशत हिस्सा उनको दिया जाता था तथा शेष रकम यह अपने पास रख लेते थे। इनके द्वारा ठगी की रकम से ही एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट खरीदी गयी थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बहुत लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पकड़े गए आरोपियों में नितिन शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी सी0 ख् /फ्0ख् ,स्टन हाईस्ट अपार्टमेन्ट न्याय खण्ड फ्, इन्द्ररापुरम जिला गाजियाबाद यूपी , सुनील खत्री पुत्र स्व। पुष्कर खत्री निवासी आरसी भ्क्ख् प्रेम विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद यूपी, विनोद कुमार उर्फ काची पुत्र ध्यानी राम निवासी आरसी भ्क्ख् प्रेम विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद यूपी, प्रशान्त कुमार ऊर्फ दीपक यादव पुत्र गलकरन यादव निवासी गली न। ख्0 बुद्धविहार ख्भ् फुटा रोड थाना प्रताप बिहार जिला गाजियाबाद यूपी, मुमताज आलम पुत्र मनवर आलम 8फ् ए श्रमिक कुंज सेक्टर म्म् थाना फेस फ् जिला गौतमबुद्धनगर यूपी, कामिल अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी सी सेक्टर भ्भ् नोएडा थाना सेक्टर भ्8 जिला गौतमबुद्धनगर यूपी है। जबकि इस गिरोह का मास्टरमांइड शक्ति निवासी खजूरीखास भजनपुरा नई दिल्ली अभी भी फरार है।

Posted By: Inextlive