DEHRADUN: फर्जी दस्तावेज दिखाकर तीन लोगों ने पहले से बेची गई जमीन को दोबारा बेचने के नाम पर नौ लाख, 59 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एकता विहार रामपुर रोड, मुरादाबाद निवासी मोहम्मद अनीश दून में जमीन खरीदने आए थे। यहां प्रॉपर्टी डीलर रौनक अली और उनके बेटे शाहबाज अली निवासी कन्हैया विहार, संजय शर्मा निवासी प्रेमपुर माफी, प्रेमनगर ने वादी को पहले कारगीग्रांट में जमीन दिखाई। इसके एवज में करीब साढ़े छह लाख रुपये ले लिए। वादी ने जब जमीन की रजिस्ट्री करानी चाही तो पता चला कि यह जमीन किसी अन्य के नाम दर्ज थी। वादी ने विरोध किया तो आरोपितों ने इसके बदले सुद्धोवाला में जमीन दिलाने का भरोसा दिया। यह जमीन भी पहले से बेची जा चुकी थी और दाखिला खारिज भी हो चुका था। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive