देहरादून: देहरादून के ठेकेदार ने कानपुर के ठेकेदार पर 52 लाख रुपये कीमत की गाडि़यां और मशीनें हड़पने का आरोप लगाते हुए पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने पीडि़त ठेकेदार से गाडि़यों और मशीनों के सभी दस्तावेज मांगे हैं, ताकि आरोपित ठेकेदार के विरुद्ध जांच आगे बढ़ाई जा सके।

पुलिस के अनुसार, रणवीर सिंह पंवार निवासी 9 पीपीसीएल कॉलोनी, उदय विहार, हरिद्वार बाईपास की देहरादून में मैसर्स भारत कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म है। रणवीर का आरोप है कि अगस्त 2012 में सौरभ गुप्ता निदेशक एआरटी थर्मोस्टेट निवासी 104 चंद्रलोक काम्पलेक्स, 26/72 डी बिरहाना रोड, कानपुर उनसे मिलने आया। सौरभ ने बताया कि उसका मध्य प्रदेश में सरकारी काम चल रहा है। इसके लिए उसे चार मिनी ट्रक, एक आरओसी मशीन व एक कम्प्रेशर मशीन की जरूरत है। रणवीर ने कहा कि उस समय उन्हें भी पैसे की जरूरत थी, लिहाजा उसकी बातों में आकर हामी भर दी। जब गाडि़यों व मशीनों को उसे सुपुर्द करने की बात आई तो सौरभ ने कहा कि एक महीने बाद वह इसकी कुल कीमत 52 लाख रुपये अदा कर देंगे। लेकिन धीरे-धीरे कई महीने गुजर गए। इस बीच गाडि़यों का टैक्स भी वही भरते रहे, जबकि गाडि़यों और मशीनों का उपयोग सौरभ मध्य प्रदेश में कर रहा था। फरवरी 2017 में सौरभ से मुलाकात हुई, तब वह भुगतान करने और गाड़ी-मशीनें वापस करने से साफ मुकर गया और धमकियां देने लगा। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद को सौंपी गई है। वादी से प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive