>RANCHI: साइबर फ्रॉड के चक्कर में इस बार गोड़्डा जिला बल में पदस्थापित हवलदार मो अफगान खां फंस गए हैं। साइबर लुटेरों ने उनके एटीएम से भ्7 हजार रुपए निकाल लिए और उस पैसे से मुंबई में खरीदारी भी कर ली। हवलदार मो अफगान खां ने इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पासबुक अपडेट कराने पर फर्जीवाड़े का चला पता

मो अफगान खां ने बताया कि वह पूर्व में रांची जिला बल में पदस्थापित था। इसके बाद उनका ट्रांसफर गोड्डा जिला बल में हो गया। वह वहां पर एक एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे। पैसे निकाल कर वह ड्यूटी पर चले गए। इसी दौरान साइबर लुटेरों ने उनके एटीएम से भ्7 हजार रुपए की निकासी कर ऑनलाइन मुंबई से खरीदारी कर ली। हवलदार को इसका पता तब चला, जब वह डाक लेकर गोड्डा से रांची पहुंचे। चूंकि उनका एसबीआई का पासबुक रांची का ही है। इसलिए वह इसे अपडेट कराने कचहरी चौक स्थित एसबीआई पहुंचे। पासबुक अपडेट कराया तो पाया कि उसके खाते से राशि निकाल ली गई और उससे मुंबई में ऑनलाइन खरीदारी भी कर ली गई है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी होते ही भुक्त भोगी सहित उनके परिवार के सभी परिजन सदमे में हैं। वहीं, एटीएम में भी पैसे की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

हाइलाइट्स

- किसी भी कॉलर को न तो अपना एटीएम कार्ड नंबर बताएं और न ही पिन नंबर।

-कोई यह भी कहे कि कल से आपका एटीएम कार्ड काम करना बंद कर देगा, तो भी करें इग्नोर।

-किसी भी तरह की जानकारी का आदान-प्रदान सीधे अपने बैंक जाकर वहां के कर्मियों के साथ ही करें।

-बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कोई भी कॉल बैंक से नहीं किया जाता है।

Posted By: Inextlive