- सिविल लाइंस थाने में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के क्लर्क ने दर्ज करवाई एफआईआर

ALLAHABAD:

बजाज फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन राहुल बजाज व डायरेक्टर राजीव जैन धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। उनके खिलाफ नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के एक क्लर्क ने धोखाधड़ी की धारा में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाशिंग मशीन व ओवन फाइनेंस

करेली के वाले सैयद अली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में क्लर्क हैं। उन्होंने बजाज फाइनेंस कंपनी से लास्ट ईयर वाशिंग मशीन और एक ओवन जीरो परसेंट ब्याज पर फाइनेंस कराया था। 20 फरवरी को किस्तें पूरी हो गई। इसी दिन उनके खाते से 5200 रुपए कंपनी ने निकाल लिए। सैयद अली ने कंपनी को ई-मेल भेजा। इसके बाद रुपए वापस किए गए। 29 फरवरी को उनके कैंसिल चेक से 80 हजार रुपए निकालने की कोशिश की गई। धोखाधड़ी पर सैयद अली ने बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज व डायरेक्टर राजीव जैन समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive