- एफआरआई में तैनात आईएफएस ऑफिसर के ससुर से ठगी

- एसटीएफ ने जांच के बाद डालनवाला थाने को किया केस ट्रांसफर

देहरादून,

आईएफएस ऑफिसर के ससुर को बीमा पॉलिसी का झांसा देकर ठगों ने 33 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़त द्वारा करीब एक माह पहले इसकी कंप्लेन एसटीएफ से की गई थी। एसटीएफ जांच में धोखाधड़ी साबित होने के बाद एसटीएफ द्वारा केस डालनवाला थाना पुलिस को विवेचना के लिए ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

एसटीएफ ने की जांच, केस पुलिस को ट्रांसफर

एफआरआई में बतौर लेक्चरर तैनात आईएफएस डॉ.प्रवीण झा ने एसटीएफ से कंप्लेन की थी कि 77 वर्षीय उनके ससुर शिव कुमार ठाकुर कर्जन रोड, डालनवाला में रहते हैं। कुछ महीने पहले उनके ससुर के पास बीमा कंपनी के कुछ एजेंट मिलने आए। एजेंट्स ने उन्हे बीमा पॉलिसी के नाम पर अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग तिथियों में करीब 33 लाख रुपये जमा करा लिए, लेकिन अभी तक उन्हें न तो मूलधन मिला और न ही पॉलिसी का कुछ पता है। कंप्लेन पर एसटीएफ ने जांच शुरू की तो मामले में और भी चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए। इसके बाद केस दर्ज कर विवेचना के लिए डालनवाला थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive