- आईएमए में सिपाही के पद पर तैनात है पीडि़त

आरोपी ने खुद को नापतोल कम्पनी का मैनेजर बताया

DEHRADUN: आईएमए में सिपाही के पद पर तैनात एक व्यक्ति के साथ लक्की ड्रा निकलने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उससे फ् लाख से भी ज्यादा की रकम हड़प ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कैंट इलाके में मंगलवार को आईएमए में सिपाही पद पर तैनात सुभाष पाल ने चौकी पंडितवाड़ी को लिखित सूचना दी कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया जो खुद को नापतोल कम्पनी का मैनेजर संदीप कुमार बता रहा था। उसने लक्की ड्रा में टाटा सफारी निकलने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन व अन्य कार्यवाही करने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने अपने खाते में 98 हजार क्00 रुपए जमा करा लिए साथ ही दूसरे व्यक्ति राजीव रंजन द्वारा भी अपने बैंक खाते में ख् लाख 9भ् हजार रुपये जमा करा लिए। आरोपी ने कुल फ् लाख 9फ् हजार क्00 रुपये धोखाधड़ी से जमा करा लिये। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि मोबाइल नम्बर और बैंक खातों से डिटेल लेकर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive