- बैंक से पैसे निकाल घर जा रहा था व्यापारी

- खुले पैसे मांगने के बजाय ठगों ने पकड़ाई नकली नोटों की गड्डी

देहरादून,

डोईवाला थाना इलाके की मिल रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर दो युवकों ने एक दुकानदार से 1 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर दिया है। ठगों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

मारखमग्रांट ग्राम सभा के अंतर्गत झबरावाला निवासी फैजान पुत्र मोहम्मद युसूफ की प्रेमनगर बाजार डोईवाला में हार्डवेयर स्टोर है। शनिवार दोपहर के समय यूसुफ ने मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कैश निकाला और घर की ओर जाने लगा। इस दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं। रुपये निकालने व जमा करने का फार्म उनसे भरा नहीं जा रहा है। वह जल्दी में है, उन्हें बिहार जाना है। इसलिए 500 रुपये के नोटों की रकम के ही खुले दे दो। दोनों युवकों ने रुमाल में रखी गड्डी भी दिखाई। फैजान ने 1.25 लाख रुपये युवकों को दे दिए। बदले में युवकों ने रुमाल में रखी गड्डी थमाई और चले गए। फैजान ने जब रुमाल को खोला तो उसके होश उड़ गए। रुमाल में नकली नोटों की गड्डी मिली। डोईवाला थाने के एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Posted By: Inextlive