- व्यापारियों ने सीसी रोड को लेकर डीएम से की शिकायत

- डीएम ने जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को किया नामित, देनी है रिपोर्ट

व्यापारियों ने सीसी रोड को लेकर डीएम से की शिकायत

- डीएम ने जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को किया नामित, देनी है रिपोर्ट

GORAKHPUR: GORAKHPUR: घोषकंपनी से हठी माई जाने वाली करीब 700 मीटर की सीसी रोड राहगीरों से लेकर मोहल्लावासियों के लिए मुसीबत बन गई है। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क बनाई भी गई तो सात महीने में ही उखड़ने भी लगी। आलम यह है कि स्कूली बच्चें समेत बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे। जब इसकी शिकायत व्यापारियों ने डीएम से की तो उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद डीएम ठेकेदार समेत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

उखड़ने लगी सीसी रोड

बता दें, सिटी के व्यापारियों ने डीएम के विजयेंद्र पांडियन से शिकायत दर्ज कराई की घोषकंपनी से हट्टी माई मंदिर तक की सीसी रोड उखड़ने लगी है। जबकि सड़क सात महीने पहले ही बनाई गई थी। वहीं डीएम ने व्यापारियों आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण की जांच सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जाएगी। उसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट फीगर

हट्टी माई जाने वाले लोग - भ्0 हजार वाहन

मोहल्ले में रहने वाले लोग - क्फ्भ्00

दुकानों की संख्या - ख्भ्0 से उपर

कोट्स

इतना घटिया सड़क बनाया है कि उखड़ने लगी। इसकी जांच होनी चाहिए।

ध्रुव जायसवाल, बिजनेसमैन

घोष कंपनी से लेकर हट्टी माई के बीच सीसी रोड घटिया और आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।

राजू, बिजनेसमैन

ठेकेदार ने लापरवाही की है। सीसी रोड उखड़ गई है। जबकि म्-7 महीने पहले ही बनाई गई थी। ऐसे थोडे़ ही रोड बनती है।

विशाल, बिजनेसमैन

ऐसा सीसी रोड बनाने से क्या फायदा जब नाले के उपर स्लैब ही नहीं ढाला गया है।

पीसी कक्कड़, बिजनेसमैन

वर्जन

सीसी रोड की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

के विजयेंद्र पांडियन, डीएम

Posted By: Inextlive