- कार रजिस्ट्रेशन की फीस के लिए मांगे 2 लाख रुपए

- पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज

देहरादून:

रायपुर इलाके की एक महिला को लकी ड्रॉ में कार जीतने का झांसा देकर ठगों ने 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला के भाई की ओर से रायपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

कार से इनकार तो कैश देने का झांसा

पुलिस के अनुसार, अनूप निवासी मालदेवता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अंबिका एक शॉपिंग साइट से ऑनलाइन पर्चेजिंग करती है। बीते 10 अगस्त को किसी नितिन कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने उसे कॉल किया और बताया कि उसने लकी ड्रॉ में 12 लाख रुपए कीमत की कार जीती है। अंबिका ने कॉलर को बताया कि वह कार नहीं लेना चाहती, तो उस शख्स ने कहा कि उसे कार की कीमत कैश मिल जाएगी। लेकिन, इसके लिए कार रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करानी होगी। कॉलर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट का एमडी बताकर एक व्यक्ति साहिलबर्ट नाम के व्यक्ति के अकाउंट में पैसा जमा कराने को कहा। अंबिका के भाई अनूप ने तीन किश्तों में 2 लाख 1 हजार 500 रुपए बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी कार की कीमत उन्हें नहीं दी गई और आरोपी नितिन यह कहने लगा कि वह 12 लाख 7 हजार रुपए और जमा करा दें, फिर सारी रकम उन्हें एक साथ दे दी जाएगी। इस पर अनूप और अंबिका को ठगी का शक हुआ। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर नितिन और साहिलबर्ट के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive