एसएसपी से शिकायत, मुट्ठीगंज पुलिस को जांच का निर्देश

ALLAHABAD: बीएसएनएल में ठेकेदारी के नाम पर फतेहपुर के खागा के युवक को ठग लिया गया। मुट्ठीगंज का रहने वाला एक शख्स उसके 755000 रुपए पांच साल से दबाए बैठा है। रुपए मांगने पर वह उसको धमकाता है। आरोपी की पच्ी भी युवक को छेड़खानी के आरोप में फंसाने की धमकी देती है। परेशान युवक शुक्रवार को एसएसपी केएस इमेनुएल के पास पहुंचा और शिकायत की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज को जांच का आर्डर दिया है।

पिता के जीपीएफ का पैसा

ठगी का आरोप खागा फतेहपुर के संजय सिंह ने लगाया है। उसके पिता रामनरेश सिंह प्रवक्ता हैं। संजय का कहना है कि पांच साल पहले वह मुट्ठीगंज के रहने वाले एक शख्स के संपर्क में आया। उसने कहा कि वह उसको ठेका दिलवा सकता है। ठेके के लिए उसने एग्रीमेंट भी करवाया और उससे 755000 रुपए ले लिए। यह रुपए उसने पिता के जीपीएफ एकाउंट से निकालकर दिए थे। रुपए मिलने के बाद उसे अपने नाम से एक भी ठेका नहीं मिला। मुनाफे के हिस्से के नाम पर भी उसको छला जाता रहा। जब उसने रुपए मांगने शुरू किए तो ठेका दिलाने का झांसा देने वाला शख्स बदतमीजी पर उतारू हो गया। वह उसे धमकाता था। दबाव पड़ने पर उसने एक चेक तो दे दिया लेकिन वह बाउंस हो गया। इसकी शिकायत लेकर संजय मुट्ठीगंज थाने पहुंचा तो ठेकेदार वहां भी आ धमका। पहले तो उसने धमकाने की कोशिश की लेकिन काम न बनने पर वह रुपए लौटाने को राजी हो गया। गुरुवार तक का वक्त उसने मांगा था। वह पूरे दिन इंतजार करता रहा लेकिन रुपए लौटाने कोई नहीं आया। उसने फोन किया तो ठेकेदार ने कहा कि वह घर आकर रुपए ले ले। ठेकेदार के घर वह पहले भी गया था तब ठेकेदार की पत्‍‌नी ने सीढ़ी से उसे धक्का दे दिया था। उसने जान पर खतरा जताते हुए एसएसपी से शिकायत की तो जांच का आदेश जारी हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Posted By: Inextlive