देहरादून:

देहरादून, दून के एक संस्थान में काम करने वाले शख्स से टूर पैकेज के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

टूर एडवाइजर बताकर 40 हजार एडवांस मांगे

एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि रक्षाकर्मी ने 4 से 11 अक्टूबर के बीच परिवार के साथ अंडमान जाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने इंटरनेट पर हॉलीडे प्लानर नाम की वेबसाइट देखी। वेबसाइट पर संपर्क करने पर उनकी बात टूर एडवाइजर रोहित से हुई। उसने 40 हजार रुपये अग्रिम भुगतान करने को कहा। भुगतान के बाद उन्हें मनी रिसीविंग की कोई रसीद नहीं दी गई। इस दौरान पता चला कि जिस बैंक खाते में उन्होंने 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं, वह किसी रोशनी चौटाला गुप्ता के नाम पर है। इधर एडवांस जमा करने के बाद आरोपी रोहित का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। रक्षाकर्मी की ओर से इसकी कंप्लेन ट्रेवल एजेंसी के राजस्थान स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस व गोवा स्थित ब्रांच ऑफिस से भी की है। एसओ ने बताया कि रोहित के मोबाइल नंबर और रोशनी के बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल मंगाई गई है। धोखाधड़ी कहां से हुई, इसका पता किया जा रहा है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive