- सीनियर सिटीजन को नमस्ते बोलकर उड़ा दे रहे नकदी

- उचक्कों के निशाने पर स्कूल जाने वाले बच्चों की साइकिल

GORAKHPUR: शहर से लेकर देहात तक सक्रिय बदमाशों ने लूटपाट का तरीका बदल दिया है। बैंक से रुपए निकालकर घर लौटने वाले सीनियर सिटीजन को प्रणाम बोलकर शातिर उनकी नकदी लूट ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं में पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पाया। सबूतों के अभाव में पुलिस टीम कार्रवाई नहीं कर पा रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक से रेकी करके नकदी लूटने वाले, टप्पेबाजी करने और गड्डीबाजी के मामलों में शामिल बदमाशों की तलाश कराई जा रही है।

चाचा नमस्ते बोलकर मांगा फुटकर, छीनकर भागे रुपए

बैंक से रुपए निकालकर घर लौटने वाले सीनियर सिटीजन को झांसा देने वाले उचक्के नमस्ते बोलकर पहले हालचाल पूछते हैं। इसके बाद किसी न किसी बहाने से उनके पास मौजूद नकदी लेकर फरार हो जाते हैं। शुक्रवार की दोपहर बैंक से 12 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे रिटायर टीचर को बदमाशों ने झांसा दिया। मास्टर साहब बोलकर उनसे पांच सौ रुपए का फुटकर मांगा। वह अपने रखी नकदी निकालकर फुटकर देने लगे। तभी टप्पेबाज ने उनके हाथ से पैसा छीन लिया। बांसगांव के बेदौली बाबू निवासी मुहम्मद अली अंसारी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।

नमस्ते बोलकर हालचाल पूछने वालों से रहें सजग

शहर में हाल के दिनों में जितनी भी वारदातें हुई हैं। उनमें प्रणाम, नमस्ते बोलकर बदमाशों ने शिकार बनाया है। नकदी लेकर घर लौटने वाले सीनियर सिटीजन को बैंक से टारगेट करके बदमाश निकल रहे हैं। मौका देखकर रास्ते में सीनियर सिटीजन से परिचय बढ़ाकर रुपए ले ले रहे हैं। रिश्तेदार होने के भ्रम में पड़े बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाए तब तक शातिर काफी दूर निकल जाते हैं। शिकायत मिलने पर घटनास्थल तक पहुंची पुलिस सिर्फ जांच का आश्वासन देती रहती है। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही।

ये बरतें सावधानी

- सीनियर सिटीजन के अकेले बैंक जाने की दशा में वारदात की संभावना बढ़ जाती है।

- बैंक में लेनदेन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी अपरिचित के साथ मेलजोल न बढ़ाएं।

- रुपए लेकर घर जाने पर रास्ते में खुद को रिश्तेदार बताकर मिलने वाले व्यक्ति से सजगता से बात करें।

- कार, बाइक या अन्य किसी सवारी से घर छोड़ने के लिए लिफ्ट देने वाले व्यक्ति से बचकर रहें।

- यदि कोई जबरन रुपए छीनने का प्रयास करे तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाएं।

हाल में हुई प्रमुख घटनाएं

1 नवंबर 2019: बांसगांव एसबीआई ब्रांच से नकदी निकालकर घर लौट रहे रिटायर टीचर को बदमाशों ने शिकार बनाया। उनके पास मौजूद नकदी लेकर फरार हो गए।

21 अक्टूबर 2019: मोहद्दीपुर स्थित एसबीआई से 50 हजार रुपए निकालकर झंगहा निवासी राम नरेश यादव अपने पोते अशोक संग घर लौट रहे थे। रास्ते में मिले बाइक सवारों ने उनको प्रणाम किया। रुपए से भरा झोला लेकर भाग गए।

17 अक्टूबर 2019: गगहा एरिया के गजपुर में रिटायर ग्राम विकास अधिकारी को नमस्ते बोलकर बदमाशों ने कार में बिठाया। उनके पास मौजूद 24 हजार रुपए नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने प्रणाम करके सीनियर सिटीजन को रोका था।

19 अगस्त 2019: गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर रिश्तेदार बनकर सवारी का इंतजार कर रहे दंपति को कार में बिठाया, नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

26 अप्रैल 2019: एसबीआई भटहट बाजार से 30 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे सीनियर सिटीजन को नमस्ते बोलकर बदमाशों ने रोका। उनके पास मौजूद रुपए लेकर फरार हो गए।

वर्जन

इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम अलर्ट है। इस तरह की हरकत करने वालों से सतर्क रहें। यदि कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पु़लिस को दें।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive