25 लाख के बजट की घोषणा नगरायुक्त ने की थी शिक्षा अभियान के तहत

973 स्थाई सफाई कर्मचारियों की बेटियों को मिलेगा लाभ

400 से 1000 रुपए प्रति माह निगम देगा फीस प्रत्येक बच्ची की

400 रुपए प्रति माह 9 से 10 वीं तक की छात्राओं को

500 रुपए प्रति माह 11 से 12वीं तक की छात्राओं को

600 रुपए प्रति माह स्नातक की छात्राओं को

1000 रुपए प्रति माह पीजी की छात्राओं को

31 जून तक मांगे गए थे आवेदन योजना के तहत

593 सफाई कर्मचारियों की बेटियों ने किए आवेदन

2 माह से एक भी छात्रा को नही मिल सकी सहायता राशि

सफाई कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए निगम ने की थी मदद की घोषणा

Meerut। निगम के स्थाई सफाई कर्मचारियों की बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शुरु की गई शिक्षा अभियान की योजना घोषणा के दो माह भी परवान नही चढ़ सकी है। इस योजना के तहत सफाई कर्मचारियों की बच्चियों की पढ़ाई के लिए नगरायुक्त ने सहायता राशि देने की घोषणा की थी लेकिन सफाई कर्मचारियों के बच्चों के आवेदन जमा हो चुके हैं और सहायता राशि अभी तक प्राप्त नही हो सकी है।

योजना के तहत आवेदन मांगे गए थे लेकिन आवेदन मिलने में देरी के कारण धनराशि का आवंटन नही किया जा सका। जल्द ही आवेदन का वेरिफिकेशन कराकर बच्चियों को सहायता राशि का आवंटन किया जाएगा।

अली हसन कर्नी, अपर नगरायुक्त

Posted By: Inextlive