शहर में शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है। हरियाणा के युवकों को बुलाकर रैकेट के सदस्य ठगी कर रहे हैं। चार दिन से शहर में ताऊ के साथ भटक रहे युवक ने कैंट पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द इस गैंग से जुड़े लोगों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। इसके पूर्व भी शहर में ऐसे कई मामले सामने आए लेकिन आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हाे सकी है।


गोरखपुर (ब्यूरो)। हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, खरखड़ी निवासी रॉकी सिंह बिजनेस करता है। वहीं, बगल में एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने बताया कि उसकी शादी आसानी से गोरखपुर में हो जाएगी। दो माह पूर्व युवक ने कुछ लोगों का मोबाइल नंबर देकर बात कराया। एक महिला ने रॉकी से बात कर 13 जनवरी को उसे गोरखपुर बुलाया। चौरीचौरा क्षेत्र में शादी कराकर दुल्हन विदा कराने को कहा। ताऊ भीम सिंह और अन्य चार लोगों संग रॉकी गोरखपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन के बाहर शादी कराने वाले गैंग के सदस्य उससे मिले। लड़की दिखाने के बहाने चौरीचौरा ले गए। युवती को दिखाकर उसकी मां से बात कराई। शादी की बात तय होने पर रॉकी से चौरीचौरा बाजार में 25 हजार रुपये का सामान खरीदवा लिया। बिचौलियों ने भी उससे पांच हजार रुपये खर्च के नाम पर ले लिए। लेकिन दूसरे दिन वह युवती नहीं आई तो किसी अन्य से शादी कराने का झांसा दिया।सामान खरीदा, रुपये दिए, लापता हो गई लड़की


बुधवार को दोबारा व्ही पार्क में दूसरी लड़की दिखाने की बात तय हुई। अपने ताऊ और अन्य रिश्तेदारों संग रॉकी पार्क में पहुंचा। वहां शादी गैंग के लोगों के उसे शादी शुदा लड़की दिखाई। बताया कि इसका पति से तलाक हो गया है। यदि वह पंसद न हो तो तीसरी लड़की भी दिखा देंगे। रॉकी ने पुलिस को बताया कि लड़की लेकर आने वाले 10-12 लोग अलग-अलग कारों से आते थे। ऐसा लगता था जैसा उनका कोई बड़ा कारोबार हो। वहां फिर से रुपये देने की बात की तो रॉकी मामला समझ गया। उसे पता लग गया कि हरियाणा से गोरखपुर बुलाकर उसके साथ ठगी की जा रही है। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शादी की रस्म पूरी होने के बाद हरियाणा लौटने के लिए रॉकी ने एसी थर्ड में सात लोगों का रिजर्वेशन भी कराया था। उसका कहना है कि शादी की बात होने पर उसके घर पर दुल्हन का इंतजार हो रहा था। यहां आकर उसने अपने रुपये गंवा दिए। रॉकी की सूचना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कैंट पुलिस पूछताछ कर रही है।इन घटनाओं की नहीं हो सकी जांच-पड़ताल

07 जनवरी, 2019 : हरियाणा के दो युवकों को शादी का झांसा देकर शादी गैंग ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। हरियाणा, कैथूल के कलायत निवासी जगदीश और जोगिंदर को कुशीनगर की महिला ने झांसा देकर बुलाया। ठगी के शिकार युवकों ने गोरखनाथ मंदिर में पत्र देकर सीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई। आज तक आरोपी पकड़े नहीं गए।09 फरवरी, 2018 : हरियाणा के युवक को झांसा देकर बुढि़या माई मंदिर में शादी कराई। बेचने की जानकारी होने पर युवती ने शोर मचाया। मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग उठाई।06 फरवरी, 2016 : खोराबार एरिया के बुढि़या माई मंदिर में हरियाणा के युवक की शादी कराई गई। कुशीनगर की युवती को झांसा देकर गैंग ने बेच दिया था। युवती के शोर मचाने पर मामले का पर्दाफाश हुआ।6 अगस्त, 2016 : हरियाणा के युवक की गोरखनाथ मंदिर में शादी कराई गई। होटल में युवती के बेचने की सूचना पुलिस ने पकड़ा। लेकिन बिना किसी जांच पड़ताल के आरोपी छूट गए थे।08 जुलाई, 2015 : हाटा, परसौनी निवासी तीन महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। पकड़े गए लोगों ने एक किशोरी को बहला- फुसलाकर हरियाणा में बेच दिया था। इसके बदले में 50 हजार रुपये लिया था। छह माह बाद किसी तरह से भागकर किशोरी घर पहुंची तो उसने सारा भेद खोला।

25 जुलाई, 2015 : झंगहा एरिया के जंगल गौरी नंबर दो उर्फ अमहिया की एक युवती ने शादी के नाम पर बेचने का आरोप लगाया था। 21 जुलाई को हरियाणा से आए लोगों की मौजूदगी में तरकुलहा मंदिर में उसकी सगाई कराई गई। युवती को हरियाणा भेजने के नाम पर एक महिला ने 20 हजार रुपये लिए थे।'हरियाणा के युवक की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों का गैंग है जो लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। गैंग के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी है।'- रवि राय, इंस्पेक्टर कैंट gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Gorakhpur Desk