PRAYAGRAJ: अल्लापुर के पुरा दलेलपुर निवासिनी रिंकू सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ओरिएंटल फाइनेंस नंबर है। उसके मोबाइल पर लोन के लिए एक मैसेज आया। वॉट्सअप एप में सारी जानकारी दे दी। कई बार में 56 हजार रुपए जमा करवा लिये। अब न तो लोन मिला और न ही रुपए वापस हुए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

शराब के साथ दो गिरफ्तार

सीओ करछना आशुतोष त्रिपाठी और चौकी प्रभारी रवि कटियार ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र के मवइया गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची शराब और उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ कारवाई की गई। पकड़े गए अभियुक्तों में राजेश निषाद और गोलू निवासी मवइया के हैं।

खाक हुई मकान और दुकान

मंगलवार रात औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर खसरा गांव में अचानक एक कच्चे मकान में आग लग गया। आग की लपटों से पूरा कच्चा मकान जलकर खाक हो गया। जब तक लोग आग पर काबू पाते घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दूसरी घटना नैनी मेवालाल बगिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एक चाय की बंद दुकान जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Posted By: Inextlive