ALLAHABAD: बिजली विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कर्नलगंज पुलिस ने कटरा निवासी बृजेश सिंह की तहरीर पर विद्युत विभाग के एमडी समेत कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कटरा निवासी बृजेश सिंह विद्युत विभाग में ठेकेदारी करता है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व प्रतापगढ़ में तैनात अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने सिंह ने फोन कर यह कहा था कि एमडी को कुछ पैसों की जरुरत है। और वह तुम्हे फोन करेंगे। जिसके बाद एमडी द्वारा फोन कर राधे मोहन व्यक्ति के खाते में दस लाख रुपए भेजने की बात कहीं गई। इस दौरान यह भी कहा गया कि इस एवज में तुम्हे बड़ा ठेका दे दिया जाएगा। मगर काफी समय बीतने के बाद भी जब कोई ठेका नहीं मिला। इस पर जब पीडि़त ने पैसे की मांग की तो उसे पैसा लौटाने से इंकार कर दिया गया। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि ठेका दिलाने के नाम पर अमानत में खयानत किया गया है। जांच में एमडी का कोई रोल नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive