AGRA: धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में तकरीबन तीन दर्जन मामलों में आरोपित शैलेंद्र अग्रवाल की गाड़ी के चालक मनमोहन शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी ग्राम झींगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस को चकमा देकर पहुंचा दीवानी, ढूंढते ही रह गए

थाना सदर बाजार में दर्ज हुए मामले के अनुसार धोखाधड़ी के मामलों में आरोपित बहुचर्चित शैलेंद्र अग्रवाल की गाड़ी चलाने वाला चालक मनमोहन शर्मा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। इसी का नतीजा रहा है कि लाख कोशिश के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ने के बजाय दीवानी में आत्मसमर्पण करने में सफल हो गया।

अधिवक्ता के द्वारा आत्मसमर्पण

थाना सदर बाजार से संबधित मामले में आरोपित शैलेंद्र अग्रवाल के गाड़ी चालक मनमोहन शर्मा ने बहुत ही गुपचुप तरीके से दीवानी पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। एडवोकेट दिनेश अग्रवाल ने आरोपी मनमोहन का न्यायालय में आत्मसमर्पण कराया।

न्यायालय ने भेजा जेल

बहुचर्चित शैलेंद्र अग्रवाल के साथ आरोपी बनाए गए मनमोहन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रह्मतेज चतुर्वेदी ने आरोपी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए उसे 21 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार के अंदर निरुद्ध रखने के आदेश पारित किए।

Posted By: Inextlive