महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद व उद्योगपति निखिल नंदा की ईमेल आइडी हैक कर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उनके ईमेल व फेसबुक से गोपनीय डाटा कांटेक्ट लिस्ट व सूचनाएं चोरी कर लीं. इसके बाद उनके नाम से मिलता-जुलता अकाउंट बनाकर जानकारों को उनकी भतीजी के बीमार होने के बारे में ईमेल कर दिया.


अस्पताल खर्च के नाम पर ट्रांसफर कराए पैसेईमेल में ठगों ने लिखा कि भतीजी को ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके ऑपरेशन में काफी पैसे खर्च होंगे. इसलिए जितना संभव हो, वे वेस्टर्न यूनियन के जरिये रुपये ट्रांसफर करें. इस पर उनके कुछ जानकारों ने मैनचेस्टर के बताए गए पते पर काफी रकम भेज दी.निखिल नंदा को फोन कर दी जानकारीकुछ मित्रों ने फोन कर निखिल नंदा से घटना के बारे में बात की तो ठगी का पता चला. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, निखिल नंदा के हॉटमेल अकाउंट पर अनजान शख्स का ईमेल आया था. उसे खोलते ही 21 जुलाई को उनका ईमेल अकाउंट हैक हो गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh