- कार के अंदर से कीमती सामान और रुपयों से भरे बैग को उड़ाने वाले गैंग ने मचा रखा है आतंक

- दो हफ्ते के अंदर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बने हैं शिकार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

वारदात-1

19 फरवरी को लहुराबीर इलाके में डालिम्स ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप मधोक बाबा कार में दो लाख रुपये से भरा बैग छोड़कर निकले और कुछ देर बाद लौटे तो उचक्कों ने ड्राइवर को जमीन पर रुपये गिराकर कार के अंदर रखे रुपयों से भरे बैग को उड़ा दिया। हालांकि बैग तो लंका पर मिल गया लेकिन उचक्के अब तक पकड़ से दूर हैं।

वारदात-2

उसी दिन थोड़ी दूर पर आजमगढ़ की अनिता सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कार में बैठी पति का इंतजार कर रही अनिता के पास पहुंचकर एक युवक ने रुपये नीचे गिरे होने की बात कही और जबतक अनिता कुछ समझती तब तक पीछे का दरवाजा खोलकर दूसरा उचक्का कार से रुपयों और ज्वेलरी से भरा बैग ले उड़ा।

वारदात-3

सिगरा एरिया में दो मार्च को उचक्कों ने सीमेंट कारोबारी गोपाल जी प्रसाद की कार को अपने निशाने पर लिया। वो कार छोड़कर किसी काम से कुछ दूर ही गए थे। उचक्कों ने कार का शीशा तोड़कर अंदर से ढ़ाई लाख के जेवर और कैश से भरा बैग पार कर दिया। गोपाल लौटकर वापस आये तो कार का पिछला शीशा टूटा देखकर उनके होश उड़ गए।

वारदात-4

एक मार्च को लहुराबीर पर अविनाश कुमार अपने मल्टीनेशनल कम्पनी के काम से आये थे। कार में अपना बैग छोड़कर होटल गए लौटे तो पता लगा कि ड्राइवर को किसी ने रुपये गिरे होने की बात कही और नीचे झुकने पर कार में रखे बैग को दूसरे ने पार कर दिया। बैग में 14 सौ डॉलर समेत जरुरी कागजात थे।

ये चार वारदातें शायद ये बताने के लिए काफी हैं कि अपने शहर में इन दिनों उचक्कों ने आतंक मचा रखा है। अगर आप अपनी कार में कोई कीमती सामान छोड़कर गए तो समझ लीजिए कि वो सामान आपको वापस तो नहीं मिलेगा क्योंकि उचक्के पुलिस से भी तेज हो चुके हैं।

तरीके भी गजब के

- नोट गिरा होने की कहते हैं बात

- मोबाइल फोन से कॉल करने की मांगते हैं मदद

- गरीब बनकर रुपये मांगते हैं

- पुलिस वाला बनकर डराते हैं

सीसी कैमरे, फिर भी पकड़ से दूर

- बीते 12 दिनों के अंदर में आधा दर्जन लोग बने हैं शिकार

- सबसे ज्यादा वारदातें लहुराबीर में हुई

- सिगरा में भी पेट्रोल पंप के आस पास सक्रिय हैं उचक्के

- लहुराबीर में बाबा मधोक समेत सीमेंट कारोबारी संग सिगरा में हुई वारदात में उचक्के सीसी कैमरे में कैद हुए हैं

- सबूत के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है

बचाव है उपाय

- कार में कुछ न छोड़ें

- किसी सन्नाटे वाली जगह पर कार पार्क न करें

- पार्किंग एरिया में ही कार पार्क करें

- किसी के बहकावे में न आयें

- रुपये आदि सड़क पर गिरा देखकर उसे न उठायें

Posted By: Inextlive