-मेल को हैक कर दोस्तों से की चैटिंग, खरीदारी के लिए ले लिया डेबिट कार्ड नंबर

-19 हजार रुपए उड़ाए, जब जानकारी मिली तो उड़े होश, एफआईआर दर्ज

ALLAHABAD: साइबर शातिरों से बचने का तरीका पढ़ाने वाले एमएनएनआईटी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार को ही चूना लगा दिया गया। उनके मेल एकाउंट को हैक कर शातिरों ने दोस्तों के साथ चैटिंग की। दोस्तों को मैसेज किया कि वह मॉल में हैं और खरीदारी के लिए वे उनको डेबिट कार्ड का नंबर बता दें। दो दोस्तों ने कार्ड नंबर शेयर कर लिया। दोस्तों के एकाउंट से 19 हजार रुपए की खरीदारी कर ली गई। जब दोस्तों से बात हुई तो उनको ठगी का पता चला। उन्होंने शिवकुटी थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवा दी है।

13 अक्टूबर की है घटना

असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ठगी 13 अक्टूबर को हुई। उनका मेल एकाउंट कब हैक कर लिया गया, इसकी जानकारी उनको नहीं मिल सकी। पुलिस के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के मेल को हैक करने के बाद उनके दोस्तों से लगातार चैटिंग की जा रही थी। 13 अक्टूबर को उनके दो दोस्तों के पास मैसेज पहुंचा कि वह एक मॉल में हैं और खरीदारी के लिए उनको डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत है। दो दोस्तों ने तुरंत ही नंबर दे दिया गया। इसके दोनों खातों से क्रमश: 13000 व 6000 रुपए निकाल लिए गए। मामला सेम डे ही खुल गया जब दोस्तों ने उनसे पूछताछ की। आशंका है कि स्पैम मेल के जरिए एकाउंट हैक किया गया था। मामला साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी तरह से कमिश्नर राजन शुक्ला का भी सेलफोन हैक कर विदेशों में बात की गई थी। पुलिस आज तक हैकर्स के बारे में कोई सुराग नहीं हासिल कर सकी है।

Posted By: Inextlive