- मोबाइल पर एटीएम कार्ड नंबर जान की जालसाजी

GORAKHPUR: बैंक अफसर बनकर एटीएम कोड जानने वाले जालसाजों ने खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद घटना की जानकारी हुई। पीडि़त ने खोराबार पुलिस स्टेशन पर मामले की शिकायत की है।

चंद मिनटों में ही निकाल लिए पैसे

खोराबार एरिया के जंगल सिकरी के जयप्रकाश दूध का व्यापार करते हैं। बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का एक अफसर बताया। उसने कहा कि आप का एटीएम कई दिनों से इस्तेमाल नहीं हुआ है। इसकी वजह से यह बंद हो जाएगा। बैंक अफसर बनकर फोन करने वाले जालसाज ने जय प्रकाश से एटीएम कार्ड का कोड और नंबर जान लिया। चंद घंटे बाद ही जय प्रकाश के मोबाइल पर खाते से 50 हजार रुपये निकलने का संदेश आया। जय प्रकाश ने बताया कि खाते में 57 हजार रुपये थे। इसमें सात हजार रुपये बचे हैं। खोराबार पुलिस को उन्होंने तहरीर दी है। खोराबार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive