रेस 3 का ये अभिनेता अब बनेगा डॉन!
हॉलीडे कमांडो 2 और रेस 3 में निगेटिव रोल करने वाले फ्रेडी दारूवाला एक बार फिर निगेटिव रोल करने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि उन्हें लेट अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की बायोपिक में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
KANPUR: हॉलीडे, कमांडो 2 और रेस 3 में निगेटिव रोल करने वाले फ्रेडी दारूवाला एक बार फिर निगेटिव रोल करने की तैयारी कर रहे हैं।डॉन करीम लाला की कर रहे तैयारी: खबर है कि उन्हें लेट अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की बायोपिक में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
ये भी पढ़ें: 'भारत' के अलावा प्रियंका के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म, शेयर की मूवी की स्क्रिप्ट