बीपीएल कार्डधारकों को मिला फ्री कनेक्शन तो सीएम योगी को दी लख-लख बधाई

रविवार को लगे मेगा कैंप में कुल दो हजार से अधिक लोगों को दिया गया कनेक्शन

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: उजाले की अहमियत जिंदगी में क्या होती है उससे पूछिए जिसके घर में मोमबत्ती जलाकर जीवन यापन किया जा रहा हो। घर में न तो बिजली और न ही पंखा। कुछ ऐसी ही कहानी ममफोर्डगंज के शांतिनगर मोहल्ले में रहने वाली शांति देवी, राम प्यारी व मुन्नी सहित एक दर्जन घरों की है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे ही लोगों को बिजली का फ्री कनेक्शन देकर प्रदेश सरकार ने न केवल घरों में बल्कि उनकी जिंदगी में भी उजियारा फैलाने का काम किया है।

अब छूटेगा मोमबत्ती से पीछा

प्रदेश सरकार की योजना से गरीबों के घर में छाया अंधेरा अब छंट जाएगा। अनीता देवी हों, राम प्यारी या फिर मीरा कुमार सभी घरों में मोमबत्ती या केरोसिन उपलब्ध होने पर लालटेन की रोशनी में काम चलता था। अब प्रदेश सरकार की पहल पर इन सभी को फ्री में कनेक्शन दिया गया है।

सीएम ने दिया है कनेक्शन

शहर के कई उपकेन्द्रों के साथ ही म्योहाल डिवीजन ऑफिस में भी बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री कनेक्शन देने के लिए कैंप लगाया गया था। गरीबों को जैसे ही कनेक्शन नम्बर देकर प्रमाणपत्र दिया गया उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई।

बहुत बड़ी खुशी मिली है। सीएम साहब ने हम जैसे गरीबों का भी ध्यान रखा है। अब हमारे घर में उजाला होगा।

शांति देवी

पांच साल से कनेक्शन की राह देख रही थी। सरकार को इसी तरह गरीबों का जीवन संवारना चाहिए।

राम प्यारी

मेरे पास सीएम साहब को दुआ देने के सिवाय कुछ नहीं है। इसी तरह सरकार गरीबों का ख्याल रखे।

चिंता देवी

बहुत दिनों से कनेक्शन के लिए परेशान थी। अब कनेक्शन मिल गया है तो लालटेन से पीछा छूटेगा।

मुन्नी देवी

इन उपकेन्द्रों पर मेगा कैंप में दिए गए कनेक्शन

करेलाबाग उपकेन्द्र

112 बीपीएल 516 एपीएल कनेक्शन

कीडगंज उपकेन्द्र

305 बीपीएल 13 एपीएल कनेक्शन

नैनी काटन मिल उपकेन्द्र

152 बीपीएल 12 एपीएल कनेक्शन

झूंसी उपकेन्द्र

93 बीपीएल 05 एपीएल कनेक्शन

बम्रौली, म्योहाल व टैगोर टाउन उपकेन्द्र

600 बीपीएल 400 एपीएल कनेक्शन

अब रोज मिलेगा कनेक्शन

जो बीपीएल कार्डधारक मेगा कैंप में शामिल होने से वंचित हो गए हैं उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है। विद्युत नगरीय वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार से शहर के सभी उपकेन्द्रों पर बीपीएल कार्ड वालों को कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।

मेगा कैंप में शहरी इलाके में दो हजार से अधिक लोगों को फ्री कनेक्शन दिया गया है। सुगम संयोजन योजना में 946 लोगों ने एक किश्त जमा कर दो किलोवाट का कनेक्शन लिया है।

रत्‍‌नेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल द्वितीय

Posted By: Inextlive