RANCHI: राजधानी में पार्किग के नाम पर लूट मचाने वाले ठेकेदारों के अत्याचार से सिटी के लोगों को राहत मिलने वाली है। वहीं लोगों को दस मिनट फ्री पार्किग की सुविधा का भी लाभ मिलेगा। रांची नगर निगम ट्रांसपोर्ट सेल के अधिकारी ने पार्किग के ठेकेदारों को हर जगह डिसप्ले लगाने का आदेश दिया है। इसके तहत पार्किग में गाड़ी लगाने वालों को बताना होगा कि दस मिनट के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर छपने के बाद नगर निगम के अधिकारी रेस हो गए हैं। वहीं ठेकेदारों को व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है।

एक-दो मिनट का भी कर रहे थे चार्ज

नगर निगम ने सिटी में पार्किग के संचालन का जिम्मा ठेकेदारों को दे रखा है। इसके तहत पार्किग के लिए ठेकेदारों ने भारी रकम भी नगर निगम को चुकाई है। ऐसे में पार्किग में गाड़ी लगाने वालों से ये लोग एक-दो मिनट गाड़ी खड़ी करने के लिए भी चार्ज वसूल रहे हैं। इसे लेकर कई बार नगर निगम में कंप्लेन भी की गई। लेकिन अधिकारियों ने संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Posted By: Inextlive