-पूर्व महिला पॉलिटेक्निक की जमीन पर लग गया नगर निगम की पार्किंग का बोर्ड

-फिलहाल नि:शुल्क है व्यवस्था, जल्द ही लगने लगेगा शुल्क

PRAYAGRAJ: सरदार पटेल मार्ग पर पार्किंग का इश्यू आखिर सॉल्व हो गया। दुकानदारों के लंबे संघर्ष के बाद सरदार पटेल मार्ग पर व्हीकल पार्किंग की स्पेस मिल गई। यह पार्किंग होटल यात्रिक के सामने स्थित पूर्व महिला पॉलीटेक्निक की जमीन पर एडमिनिस्ट्रेशन और नगर निगम द्वारा बनाई गई है। फेस्टिवल सीजन में मार्केटिंग पीक पर पहुंचने से पहले मिली पार्किंग की स्पेस व्यापारियों के लिए दीपावली गिफ्ट सरीखी ही कही जाएगी। सोमवार को इस पार्किंग की ऑफिशियल शुरुआत भी हो गई।

हटाया गया मलबा, समतल हुई जमीन

-सोमवार को नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने पूर्व महिला पॉलीटेक्निक की जमीन पर नगर निगम की पार्किंग का बोर्ड लगा दिया।

-यहां टू-व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग शुरू हो गई।

-पार्किंग प्लेस को डेवलप करने के लिए करीब पांच से छह दिन तक लगातार कयावद की गई।

-जेसीबी और कर्मचारियों की टीम लगाकर मलबे को हटाया गया।

- इस दौरान रास्ते में बाधा बन रहे कुछ पेड़ों को भी कटवाया गया।

-पार्किंग प्लेस में एक तरफ से एंट्री और दूसरे तरफ से एग्जिट का रास्ता भी दिया गया है।

-जल्द ही बैरिकेडिंग कर टू और फोर व्हीलर के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

अभी है फ्री, टेंडर होने पर लगेगा शुल्क

सरदार पटेल मार्ग पर शुरू की गई पार्किंग अभी फ्री है। नगर निगम द्वारा जल्द ही एसपी मार्ग की पार्किंग के लिए टेंडर कराया जाएगा। यहां भी वही शुल्क लिया जाएगा जो एमजी रोड पर व्हीकल पार्किंग के लिए लिया जा रहा है। गौरतलब है कि एमजी रोड पर दो घंटे के लिए कार पार्किंग का रेट 20 और टू व्हीलर के लिए 10 रुपए निर्धारित किया गया है। दो घंटे के बाद 10 रुपये पर घंटे कार और पांच रुपए पर घंटे टू व्हीलर का रेट देना पड़ेगा।

थर्ड लेन की पार्किंग पर कार्रवाई नहीं

एसपी मार्ग पर पार्किंग स्टैंड की शुरुआत करने के साथ ही थर्ड लेन पर व्हीकल पार्क करने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। पीडीए द्वारा जल्द ही थर्ड लेन की मार्किंग कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive