- सुबह-शाम गलन से जनमानस में त्राहि-त्राहि

- सर्द हवाओं और गलन से पशु पक्षी भी व्याकुल

FATEHPUR : सर्दी का सितम बदस्तूर जारी है, गलन और सर्द हवाओं के चलते फिर तीन लोगों की सांसे थम गयीं। सुबह शाम की कडकड़ाती ठंड का असर जनमानस को प्रभावित कर रहा है, जबकि दोपहर की धूप से कुछ राहत है। ठंड के चलते, दमा, सांस और हृदय रोगियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। वहीं ठंड के कहर से तीन लोगों की जान चली गई। प्रशासन द्वारा जलवाए जा रहे अलाव व बांटे जा रहे कम्बल बढ़ती ठंड में कम पड़ रहें है।

अलाव तापते हो गई मौत

सोमवार को भोर पहर आंशिक रूप से कोहरे की चादर चढ़ी रही। सुबह से ही सूर्य की किरणें खिलने से चटक धूप दिन भर खुली रही और घरेलू महिलाएं व बुजुर्ग छतों पर जाकर धूप की गर्मी लेते रहे। लेकिन सर्दीली हवाएं चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। हुसेनगंज थाने के कुल्हरपुरवा मजरे भदसरी गांव निवासी 55 वर्षीय राजाराम खटिक को रात में ठंड लग गई जिस पर परिजन उन्हें अलाव के सामने बिठाल दिया लेकिन ठंड लगने से उनकी वहीं पर मौत हो गई। वहीं मलवां थाने के उमरगहना गांव में 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार शौच क्रिया करने को घर से निकले, रास्ते में शीतलहर की ठंड लग जाने से रास्ते में ही मौत हो गई जबकि हथगाम थाने के सिठौरा गांव में खेत में पानी लगाए 22 वर्षीय झल्लर यादव को ठंड लग गई और उनकी खेत पर ही गिरकर मौत हो गई। उधर ट्रेनों आभा तूफान, मूरी, महानंदा, नार्थईस्ट, आनंद बिहार कोलकता, जोधपुर हावड़ा आदि की लेटलतीफी बदस्तूर जारी रही। ठंड की वजह से बाजारों में भी असर देखा गया।

Posted By: Inextlive