चुनाव प्रचार में अनियमितता के आरोप में फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे 2007 में हुए चुनाव को लेकर पूछताछ कर रही है।


लीबिया से धन लेने का आरोपआरोप है कि उन्होंने 2007 में चुनाव प्रचार के लिए लीबिया से धन लिया था। 2013 में उनके खिलाफ इस मामले में जूडिशियल इनवेस्टिगेशन शुरू हुई थी। मंगलवार को फ्रांस की पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। यह पहला मौका है जब उनसे इस मामले में पूछताछ हो रही है।मुअम्मर गद्दाफी से अवैध धनबताया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान तब के लीबिया के शासक रहे मुअम्मर कद्दाफी से अवैध रूप से धन लिया था। इस मामले में फ्रांस के एक पूर्व मंत्री और सरकोजी के करीब रहे ब्राइस होर्टेफ्यूक्स से भी पूछताछ हो रही है। हालांकि सरकोजी ने लीबिया से धन लेने के आरोपों का खंडन किया है।2007 से 2012 तक प्रेसीडेंट
निकोलस सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति पद पर थे। इस मामले की जांच के दौरान ब्रिटेन से एक फ्रांसिसी कारोबारी को अरेस्ट किया गया था। संदेह जताया जा रहा था कि इसी व्यापारी ने गद्दाफी से धन लेकर सरकोजी तक पहुंचाया था। हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई थी। सरकोजी भी इस चुनाव में फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh