विश्व की नंबर सात महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंग्लस के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.


सर्व को लेकर परेशानी रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी और सातवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा ने सेमीफाइनल में कनाडा की इयुजेनी बुचार्ड को एक सेट से पछाड़ने के बाद 4-6, 7-5, 6-2 से हराया. शारापोवा ने 2012 में खिताब जीता था जबकि पिछले वर्ष उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. शारापोवा ने जीत दर्ज की, लेकिन वे अपनी सर्व को लेकर जूझती रही.पहली बार फाइनल में
शारापोवा ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि बुचार्ड ने जबर्दस्त खेल दिखाया, उनके खेल का स्तर बहुत ऊंचा था. मैं भाग्यशाली थी कि जीतने में सफल रही. अब शारापोवा का फाइनल में सामना चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में रोमानिया की हालेप ने संघर्ष के बाद 28वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविच को 6-2, 7-6 (4) से हराया. यह पहला मौका है जब हालेप किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं.

Posted By: Subhesh Sharma