मेहमानों को अतिथि देवो भवः का दर्जा देने वाले भारत में वैसे तो अक्‍सर ही व‍िदेशी मेहमानों का आगमन होता रहता है लेक‍िन साल 2018 इस मामले में बेहद खास है। साल के शुरुआत से ही व‍िदेशी मेहमानों का भारत आने का स‍िलस‍िला जारी है। अब फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुएल मैक्रों 9 मार्च को चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानें साल 2018 में अब तक भारत कि‍न व‍िदेशी मेहमानों की कर चुका है अगवानी...


जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन भारत आए27 फरवरी को जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन भारत आए। इस तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पीएम मोदी ने उनसे औपचारिक वार्ता की। इस दौरान दोनों के देशों के बीच प्रतिरक्षा आतंकवाद निरोध सुरक्षा जैसे मुद्दों के अलावा निवेश आदि के कई महत्वपूर्ण मसलों पर भी बातचीत हुई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार समेत आए17 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ भारत आए थे। यह उनकी सात दिवसीय यात्रा थी। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष मुद्दों पर बात करने के साथ ही यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इससे पहले साल 2012 में यह भारत आए थे। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हुई शुरुआत


14 जनवरी को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय भारत दौरे पर भारत आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं इस दौरान भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल संरक्षण, कृषि, आंतरिक सुरक्षा आदि मसलों पर चर्चा हुई थी।

इस साल 3 महीने आसमान से बरसेगी आग टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड, UP समेत इन राज्यों का होगा बुरा हाल

Posted By: Shweta Mishra