कोविड-19 वैक्सीन के 'प्र‍िकॉशनरी' डोज के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देश में हेल्थ वर्कर्स फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए तीसरे डोज की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होने वाली है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में एक बार फिर से कोविड की बढ़ी रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। कोविड मामलाें को रोकने के लिए वैक्सीन का तीसरा डोज यानी कि 'प्रिकॉशनरी डोज' देने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि प्रिकॉशनरी कोविड-19 वैक्सीन खुराक के लाभार्थियों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या वॉक-इन कर सकते हैं। साइट पर अप्वाइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा


ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी आज शाम से शुरू हो जाएगी। साइट पर अप्वाइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए कोविड वैक्सीन की तीसरे डोज की प्रक्रिया 10 जनवरी से देश भर में शुरू होने वाली है। हालांकि, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के लोगों के लिए वही टीके होंगे जो उन्हें पहले दिए गए थे। अब देश में कोविड के नए मामले एक लाख से अधिक दर्ज हो रहे हैं

डॉ वीके पॉल, सदस्य-स्वास्थ्य, नीति आयोग ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था। एहतियाती कोविड वैक्सीन की खुराक वही वैक्सीन होगी जो उन्हें पहले प्राथमिक खुराक के रूप में दी गई थी। जिन लोगों ने कोवैक्सिन लगवाई है उन्हें कोवैक्सीन और और जिन लोगों ने कोविशील्ड की दो खुराक प्राप्त की है, उन्हें कोविशील्ड दी जाएगी। भारत में अब कोविड के नए मामले एक लाख से अधिक दर्ज हो रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra