ALLAHABAD: बीबीएस कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक एवं एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के सम्मान में फेशटेक फिएस्टा फ्रेशर फंक्शन एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सैटरडे को आयोजन किया। अध्यक्षता वाइस चांसलर इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी प्रो। राजेन्द्र प्रसाद ने की। बीबीएस ग्रुप के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

समाज के लिए निभा सकते हैं भूमिका

समारोह की शुरूआत प्रो। राजेन्द्र प्रसाद, डॉ। एमएन सिंह, दिलीप सिंह, केआर मिश्रा, कुलदीप सिंह, वैभव सिंह, प्रो। एसबीएल अस्थाना, डॉ। सीपी सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो। राजेन्द्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में शिक्षकगणों एवं नवागन्तुक छात्रों से गुणवत्तापूर्ण जनशक्ति के सृजन का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि आज का वैज्ञानिक युग तकनीकी के सम्मिश्रण का युग है। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त करके ही छात्र स्वयं एवं समाज के लिये उत्तरदायी भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रमों की श्रखला का आरम्भ हुआ। सरस्वती वन्दना के बाद छात्रों के समूहों ने एकल एवं समूह नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी। प्रतिभावान बीटेक एवं एमबीए प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive