- बादल की जगह मंडरा रहा घना कोहरा

-अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और सर्द हवा की चपेट में रहेंगे बरेलियंस

BAREILLY:

थर्सडे को दिन भर कोहरे की चादर ओढ़े हुए शहर को फ्राइडे थोड़ी राहत मिली। दिन में करीब क्ख् बजे तक भगवान भाष्कर का कोहरे के कारण दर्शन नहीं हुआ। करीब एक बजे सूर्य देव कोहरे के बीच से दिखे तो लोगों को चंद घंटों तक खिली धूप ने कुछ हद तक राहत दी। हालांकि सर्द हवा ने के चलते बरेलियंस ठिठुरते रहे। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से शहरवासियों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सर्द हवा और कोहरे ने मिलकर गलन का अहसास कराया। गौरतलब है कि थर्सडे को दिन भर सूरज न दिखने चलते लोग ठंड से घरों में दुबके रहे। कुछ ऐसा ही हाल फ्राइडे भी रहा। फ्राइडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम ---डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ---डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आसमान पर बादल नहीं कोहरा

वेदर एक्सपर्ट की उम्मीदों को मौसम ने करारा झटका दिया। जैसा कि शहर पर बादलों के मंडराने का अंदेशे पर कोहरे ने पानी फेर दिया। गौरतलब है कि शहर को बारिश के बाद ही कोहरे के कहर से छुटकारा मिलने की संभावना एक्सपर्ट ने जताई थी। वहीं, वैज्ञानिकों ने भी पश्चिमी उत्तर भारत में वेस्टर्न हवा से शहर में बादलों के आने का अंदेशा था। दरअसल एक्सपर्ट ने शहर से करीब ख् सौ मीटर की ऊंचाई पर मौजूद घने कोहरे को ही बादलों को हवाला दिया था। वहीं, धूप खिलने के बाद मिली जानकारी के अनुसार शहर पर बादल नहीं कोहरा मंडरा रहा है। जिसे सूरज की किरणें पार नहीं कर पा रहीं। ऐसे में हाल में संभावित बारिश न होने से लोगों को अगले कुछ दिनों तक कोहरे और सर्द हवा का सामना करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive