20 जनवरी से बैंकों में कैश जमा व निकासी नियमों में हो रहा बदलाव। अब एकाउंट होल्डर्स एक बार में निकाल सकते हैं सिर्फ 50000। एक से अधिक ट्रांजेक्शन पर बैंक वसूलेंगे 10 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन।

 

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: एक समय था जब बैंक खाताधारक से सेवा शुल्क के रूप में इंट्रेस्ट ही वसूलते थे। बैंकिंग सेवाओं पर कोई सेवा शुल्क नहीं लेते थे, लेकिन बदलते समय के साथ सरकार के आदेश पर अब बैंकों ने खाता धारकों से सेवा शुल्क वसूलने की तैयारी कर ली है। इसे 20 जनवरी से पूरे देश में लागू किया जाएगा। इसके अनुसार एक निश्चित ट्रांजेक्शन के बाद बैंक ट्रांजेक्शन का चार्ज खाताधारक से वसूलेंगे।

 

व्यापारियों पर अधिक असर

20 जनवरी से सरकार बैंकों के जमा निकासी नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसका सबसे अधिक असर व्यापारियों पर होगा, जो पर डे लाखों करोड़ों का ट्रांजेक्शनबैंकों से कैश के रूप में करते हैं। अब बैंक से लेन-देन करने के लिए व्यापारी को चार्ज देना पड़ेगा। इसका असर ये होगा कि व्यापारी सामानों के दाम बढ़ा सकते हैं और बोझ डायरेक्ट आम नागरिक या उपभोक्ता पर पड़ेगा।

 

वर्जन-

व्यापारी अभी तक नोटबंदी और जीएसटी की मार से उबर नहीं पाए हैं और अब अलग-अलग नियमों का बोझ डाला जा रहा है। व्यापारी सिस्टम में आने का प्रयास कर रहे हैं। लेन-देन पर चार्ज वसूले जाने से छोटे व्यापारी बैंकिंग सिस्टम से बाहर जाने लगेंगे।

मनोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, कैट इलाहाबाद

 

 

तीन वर्ष से लगातार गिरती जीडीपी का अनुमान इस वर्ष भी सरकार ने 6.5 का रखा है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर सबसे बुरी अवस्था में है। देश के छह करोड़ व्यापारी अपने रोज के खर्च निकलवाने में असमर्थ हैं।

महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कैट

 

देश के छह करोड़ व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए सरकार को इन नियमों को तत्काल स्थगित कर देना चाहिए। साथ ही सरकारी बैंकों को दी गई असीमित स्वायत्तता को भी वापस लेना चाहिए।

 

खाताधारकों से सर्विस चार्ज वसूलने के संबंध में आरबीआई की ओर से बैंकों को अभी गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। मौखिक तौर पर लेन-देन पर चार्ज की जानकारी मिल रही है। जब तक आरबीआई का रिटेन आदेश नहीं आ जाएगा, तब कुछ भी बताना मुश्किल है।

एसपी शर्मा, महामंत्री, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाईज एसोसिएशन

  

बैंक ऐसे वसूलेंगे चार्ज

 

20

जनवरी से बैंकों में लागू हो जाएंगे बैकिंग के नए बने नियम

50

हजार ही एक दिन में निकाल सकेंगे सेविंग एकाउंट होल्डर्स

10

रुपये चार्ज लगेगा एक दिन में एक बार से अधिक कैश ट्रांजेक्शन पर

10

हजार रुपये ही थर्ड पार्टी चेक द्वारा एक दिन में कैश हो सकेगा.

10

रुपये एक्स्ट्रा लगेगा एक से अधिक चेक होने पर

02

लाख रुपये ही अधिकतम एक दिन में सीडी एकाउंट, सीसी और ओडी एकाउंट में जमा किए जा सकेंगे

50

हजार रुपये तक ही सेविंग बैंक एकाउंट में एक दिन में जमा किए जा सकेंगे

50

हजार रुपये से अधिक होने पर सेविंग बैंक होल्डर्स से बैंक प्रति हजार 2.50 रुपया या फिर कम से कम 50 रुपये सर्विस चार्ज वसूलेंगे

25

हजार रुपये प्रतिदिन सर्विस चार्ज फ्री होगा करेंट एकाउंट, सीसी एकाउंट, ओडी एकाउंट व अन्य खातों के लिए

25

हजार रुपये से अधिक जमा करने पर 2.50 रुपये प्रति हजार या कम से कम 50 रुपये देना होगा करेंट एकाउंट, सीसी एकाउंट, ओडी एकाउंट व अन्य खाताधारकों को

10

रुपया शुल्क लगेगा पासबुक अपडेशन पर

25 रुपये बैंक को देना होगा बैलेंस स्टेटमेंट लेने पर

25

रुपये बैंक को देना होगा चेकबुक के लिए आवेदन करने पर

50

रुपये चार्ज करेंगे बैंक अब सिग्नेचर वेरीफिकेशन व फोटो अटैस्टेड के लिए

25

रुपये चार्ज लगेगा बैंक द्वारा डीडी, पीओ, ईसीएस जारी कराने पर

10

रुपये चेक जमा करने पर प्रति चेक स्पीड क्लियरिंग शुल्क लगेगा

25

रुपये बैंक डेबिट करेगा कम्युनिकेशन एड्रेस, मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर

25

रुपये बैंक वसूलेगा केवाईसी अपडेट करने पर

50

रुपये लिया जाएगा डुप्लिकेट पासबुक-एफडीआर रसीद बैंक द्वारा जारी करने पर

50 रुपये बैंक डेबिट करेगा इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, इंस्टा पिन, स्टार टोकन, पासवर्ड अनब्लॉकिंग के लिए अनुरोध करने पर

25

ऑटो डेबिट होगा डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध करने पर

02

लाख रुपये तक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी, आरटीजीएस के लिए 25 रुपये चार्ज लगेगा, इससे अधिक होने पर 50 रुपये चार्ज लगेगा

Posted By: Inextlive