कुंभ मेला के दौरान वीडियो कॉल से लेकर फेसबुक पर लाइव हो रहे श्रद्धालु

घर वालों को गंगा का लाइव दर्शन करा रहे स्नानार्थी

prayagraj@inext.co.in

संगम की रेती पर आबाद शहर में लाखों की भीड़ पहुंच चुकी है। यह सिलसिला लगातार जारी है। वीकंड पर इसे पिकनिक स्पॉट के तौर पर खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। नतीजा शनिवार को मेला क्षेत्र में भी वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी। ये वे लोग थे जो घूमने के लिए यहां पहुंचे थे। एक पहलू यह है तो दूसरा पहलू यह है कि यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंचे हैं जो किन्हीं कारणोंवश यहां नहीं पहुंच पा रहे लोगों को संगम का लाइव दर्शन करा रहे हैं। इसमें उनकी मदद कर रहा है मोबाइल पर उपलब्ध कालिंग एप। संगम स्नान का सीन लाइव करने वालों में हर वर्ग के लोग शामिल हैं।

पत्‍‌नी को वीडियो चैटिंग से दिखाया स्नान

कौशाम्बी के रमन सिंह की बूढ़ी मां और घुटने के दर्द से परेशान पिता कुंभ में गंगा स्नान नहीं कर पाए। ऐसे ही फैजाबाद के शिवम भी गर्भवती पत्‍‌नी को संगम नगरी साथ नहीं ला पाए। मन्नत तो सबके लिए मांगी लेकिन परिवार को साथ नहीं होने का दर्द उन्हें रास्ते भर कचोटता रहा। गंगा घाट पहुंचे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसकी बड़ी वहज थी डिजिटल क्त्रांति जो गंगा घाट के कोने-कोने पर मोबाइल नेटवर्क व डेटा स्पीड से उन्हें परिवार से दूरी खलने नहीं दी। उनकी तरह लाखों श्रद्धालु अपनों के साथ वीडियो कॉल और फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों से जुड़कर संगम का लाइव दर्शन कराते रहे।

Posted By: Inextlive