Jamshedpur : देवघर में बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए लोगों की सुविधा के मद्देनजर जिस तरह जोर-शोर से एयरलाइन सर्विस स्टार्ट की गई थी वह सिटी में पूरी तरह फेल होती दिख रही है. रांची में इस सर्विस को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है लेकिन सिटी में अब तक एक बार भी उड़ान नहीं भरी गयी है. इसे लेकर टिकट्स की बुकिंग करवाने वाले पैसेंजर्स उहापोह वाली सिचुएशन में हैं कि आखिर वे कब देवघर जा सकेंगे.

हुई है 28 booking
देवघर जाने के लिए रांची व जमशेदपुर से एयर सर्विस की शुरुआत की गई थी। टिकट बुकिंग के लिए सिटी में तीन-चार काउंटर्स बनाए गए हैं। एक काउंटर को छोडक़र किसी भी काउंटर पर पैसेंजर्स की बुकिंग नहीं हो सकी है। साकची सुपरवाइजर फ्लैट स्थित टिकट बु्किंग काउंटर से 28 बुकिंग हुई है। इसके अलावा अन्य काउंटर्स पर लोगों की इनक्वायरी तक नहीं आयी।

रांची में बेहतर response
एविएशन डिपार्टमेंट द्वारा पिनेकल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से 9 सीटर सेसेना कारवां एयरक्राफ्ट हायर किया गया है। हालांकि, यह रांची से देवघर ले जाने में ही बिजी है। अभी तक यह सिटी के लिए अवेलेबल नहीं हो सका है। बता दें कि श्रावणी सर्विस रांची से 29 जुलाई को ही स्टार्ट हो चुकी है और इसे लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती ने 19 जुलाई को जमशेदपुर में इसकी लांचिंग की थी और इसकी शुरुआत एक अगस्त से ही होनी थी। देवघर जाने के लिए टिकट का रेट 14,999 रुपए फिक्स किया गया है, जिसमें आने-जाने के फेयर के अलावा रिफ्रेशमेंट भी शामिल है।

दो passengers के foreign में होने के कारण हो रही problem
एयर सर्विस के जरिए एक बार में 9 लोग ही देवघर आ-जा सकते हैं, इसलिए ग्रुप बुकिंग से इसकी शुरुआत करनी थी, लेकिन सिटी में इसका बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है। अब तक कुछ ने ग्र्रुप बुकिंग व कुछ ने इंडीविजुएल बुकिंग करायी है, लेकिन एक डेट में 9 पैसेंजर नहीं मिलने के कारण सिटी में इस सर्विस की शुरुआत नहीं हुई है। इस सर्विस की देखरेख करने वाले फेडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शैलेश अग्रवाल कहते हैं कि ग्रुप बुकिंग करवाने वालों में से एक यूएसए व एक चाईना चले गए हैं। उनके आने का वेट किया जा रहा है। इसके बाद ही सिटी से एयर सर्विस की शुरुआत हो सकेगी।

पहले ग्र्रुप बुकिंग होनी है। हालांकि दो लोग कंट्री से बाहर हैैं, इस कारण जमशेदपुर में इसकी शुरुआत होने में देर हो रही है। एक बार शुरुआत हो जाने के बाद इंडीविजुएल बुकिंग भी करायी जा सकेगी। हम पैसेंजर्स के वापस लौटने का वेट कर रहे हैं।
-शैलेश अग्रवाल, फेडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स
एविएशन डिपार्टमेंट ने लाखों रुपए खर्च कर फ्लाइट तो बुक कराया, लेकिन इसका बेहतर रिस्पांस नहीं मिल रहा है। टिकट बुक करना तो दूर इनक्वायरी तक नहीं आयी है।
-संजय कुमार, ओनर सुरभि ट्रैवेल्स
एक बार में 9 पैसेंजर्स ही जा सकते हैं। हमारे
यहां 28 बुकिंग हुई है। इनमें से कुछ अलग-अलग डेट की है। हम उन्हें कन्विंस कर सेम डेट में ला रहे हैं। कुछ लोग मान भी गए हैं। अब इसी महीने फ्लाइट सर्विस के लिए तीन डेट फिक्स की गई है।
-प्रशांत सिंह, बुकिंग इंचार्ज
हमने बुकिंग तो करवा ली है, लेकिन कब देवघर जा सकेंगे, यह नहीं पता। हम कुछ लोगों ने तो ग्र्रुप बुकिंग करायी है, लेकिन कुछ लोग कंट्री से बाहर हैैं। वे वापस लौटेंगे, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
-बबलू जायसवाल, डिवोटी, बिष्टुपुर

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive