>KAUSHAMBI : करारी कस्बा के एक शख्स ने दो युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठग लिया। हकीकत सामने आने पर युवकों ने जाने से इंकार कर दिया। अपनी पोल खुलती देख आरोपी ने दोनों के पासपोर्ट छीनकर उन्हें भगा दिया। भुक्तभोगी युवकों ने पहले तो स्थानीय थाने में अपनी फरियाद की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो वे शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। जांच के निर्देश दिए गए हैं।

रहीमपुर के हैं युवक

करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी निवासी शारिफ अब्बास पुत्र स्व। रियाज हुसैन व अकिब हुसैन का आरोप है कि करारी कस्बा निवासी एक युवक ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की। दोनों से वादा किया गया था कि उनको क्फ्भ्0 दिरहम प्रतिमाह दिलवाए जाएंगे। इसके बदले म्भ्-म्भ् हजार रुपए लिए गए। रुपए लेने के बाद वह दोनों को एग्रीमेंट कराने के लिए दिल्ली ले गया। वहां उनको मात्र म्00-म्00 दिरहम प्रति माह का एग्रीमेंट सौंपा गया। कम रकम मिलने पर दोनों ने विदेश जाने से मना कर दिया। पीडि़तों का आरोप है कि विदेश भेजने वाले युवक ने उनके पासपोर्ट छीन लिए। न तो वह रुपये लौटा रहा है, न ही पासपोर्ट। पीडि़तों ने मामले की शिकायत करारी थाने में की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में शनिवार को भुक्तभोगी युवकों ने एसपी सिटी आफिस में इसकी शिकायत सीओ सिटी पुर्णेंदु सिंह से की। जांच के आदेश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive