मंगलवार को एफएसडीए की टीम ने विधानसभा स्थित कैंटीन में छापा मारा। सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई थी।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: मिलावटी और गंदा खाना सिर्फ आम लोगों को ही नहीं प्रदेश के माननीयों के लिये भी परेशानी का सबब बन चुका है। इसकी शिकायत पर मंगलवार को एफएसडीए की टीम ने विधानसभा स्थित कैंटीन में छापा मारा। टीम ने दाल और सब्जी के दो नमूने लिए और जांच के लिए भेजा।सपा व बसपा शासन में हुए PWD के 1000 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य रडार पर, अब होगी जांचसीएम पोर्टल पर शिकायत
सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि विधानसभा स्थित कैंटीन में बेहद घटिया और मिलावटी सामान से खाना बनाकर माननीयों को परोसा जा रहा है। अभिहीत अधिकारी सैयद आबिदी के मुताबिक कैंटीन में खाना बनाने की सामग्री और किचन की जांच की गई। फौरी तौर पर कोई खामी नजर नहीं आई। सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई, जिसे और सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। एफएसडीए की टीम ने मौके से दाल और सब्जी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

Posted By: Shweta Mishra