पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाें की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की एक टीम बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी पहुंचेगी। चुनाव आयोगी की इस टीम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ अफसर भी मौजूद होंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईसी) सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार बुधवार को चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। कमिश्नर असम का दौरा करने के बाद सीधे पश्चिम बंगाल जाएंगे। कमिश्नर अपनी तीन दिनों की यात्रा के दौरान राजनीतिक दलों, राज्य प्रशासन और चुनाव आयुक्तों के साथ कई सीरीज में मीटिंग करेंगे। चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चुनाव आयुक्तों के साथ-साथ आधिकारिक टीम में धर्मेंद्र शर्मा (डायरेक्टर जनरल, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया), चंद्र भूषण कुमार (डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संग होगी बैठक


शीर्ष आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल पहुंचने के तुरंत बाद, अधिकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन, बेंच का मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों और राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद होगा। इसके बाद चुनाव से संबंधित नियामक एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी।जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक भी उसी दिन निर्धारित की गई है।लापरवाही पर अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई

22 जनवरी को अधिकारी मुख्य सचिव, गृह सचिव, भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। उप चुनाव आयुक्त और राज्य प्रभारी सुदीप जैन द्वारा दूसरी बार पश्चिम बंगाल का दौरा करने के आठ दिन बाद आयोग का दौरा होगा। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में भी भ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने पर दृढ़ है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अगर इसके बाद भी शिकायतें उठती हैं तो चुनाव अधिकारियों के खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra