मंदिर स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं की योजनाओं का किया शिलान्यास

ALLAHABAD: कुंभ के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए इलाहाबाद के 29 मंदिरों के निर्माण कायरें के लिए भूमि पूजन किया गया है। यह बात पर्यटन मंत्री डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने कही। वह बुधवार को पडि़ला महादेव मंदिर जैसवार में इलाहाबाद के बारह माधव एवं परिक्रमा पथ के अंतर्गत स्थित मंदिरों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्यो का शिलान्यास करने आई थीं। उन्होंने कहा कि कुंभ देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध होगा और मेला क्षेत्र की रोशनी पूरी दुनिया को चकाचौंध कर देगी।

यह होगी खास बातें

इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि

-कुंभ के लिए इलाहाबाद की दीवारों पर उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का चित्रण किया जाएगा।

-इससे कुंभ में आने वाले यात्री यूपी की गाथा और धार्मिक स्थल से रूबरू होंगे।

-संगम में लेजर लाइट शो किया जाएगा, जिसमें लोग फाउंटेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की धरोहर से रूबरू होंगे।

-एक हजार गाइड को ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जो कुंभ मेले में बाहर से आए पर्यटकों को मार्गदर्शन देंगे।

-पर्यटन विभाग की ओर से 110 हेक्टेयर क्षेत्र में टेंट कैंप बनाए जाएंगे, जिससे रुकने की सुविधा मिलेगी।

-इसके साथ ही 6 बड़े पंडाल लगाए जाएंगे, जिसमें 5 हजार से लेकर 10 हजार तक दर्शक बैठकर विभिन्न कार्यक्रमों का का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे।

-रामलीला के लिए अलग-अलग देश श्रीलंका, अफ्रीका, रूसी कलाकार आदि आकर मंचन करेंगे।

-साथ ही बहुत ही सुंदर झांकी के साथ शोभा यात्रा निकली जाएगी।

इन मंदिरों में होंगे निर्माण कार्य

श्रीबनखण्डी नाथ महोदव, श्रीदुर्वासा ऋषि आश्रम, श्रीशक्तिपीठ मां ऐन्द्रीदेवी धाम, श्रीनागेश्वर नाथ महोदव, श्रीनिरंजन अखाड़ा, श्रीनागवासुकीजी, श्रीअलोप शंकरी शक्तिपीठ, श्रीभारद्वाज आश्रम, श्रीतक्षकेश्वर महादेव, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा बाबा मौजगिरि मंदिर, श्रीमनकामेश्वर नाथ मंदिर, श्रीपर्णासमुनि आश्रम, श्रीब्रहमेश्वर मंदिर, श्रीपडि़ला महादेव/पांडेश्वर नाथ, श्रशूलटंकेश्वर नाथ महादेव, श्रीसोमेश्वर नाथ महादेव, श्रीगंगा भवन, श्रीआदि-बट-त्रिवेणी माधव, श्रीअसि माधव, श्रीसंकष्टहर माधव, श्रीशंख माधव, श्रीचक्र माधव, श्रीआदि वेणी माधव, श्रीगदा माधव, श्रीपदम माधव, श्रीमनोहर माधव, श्रीबिन्दु माधव, श्रीवेणी माधव, श्रीअनंत माधव मंदिर/स्थल।

मेले में मिलेंगी सौगातें

-समस्त सुविधाओं से युक्त 5000 स्विस काटेज टेंट सिटी की स्थापना।

-पैकेज टुअर्स का संचालन।

-मेला क्षेत्र एवं शहर में 30 अस्थाई थिमैटिक प्रवेश द्वारों का निर्माण।

-सहभागिता सुनिश्चित कर रहे टूरिस्ट गाइड, रिक्शा/ऑटो/टैक्सी चालक, नाविकों एवं वेन्डर्स के प्रशिक्षण का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

-प्रयाग के विभिन्न मन्दिरों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

-दो पर्यटक आवास गृहों का उच्चीकरण किया जाएगा।

-अस्थाई पर्यटन सूचना केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।

-संस्कृति ग्राम की स्थापना की जायेगी। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, लखनऊ एवं इलाहाबाद में वैचारिक कुम्भ का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive