Raju Srivastav Funeral : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Raju Srivastav Funeral : काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दाैड़ गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। इस बात की पुष्टि उनके परिवार ने की है।

Funeral of comedian Raju Srivastav to be held tomorrow, September 22, at Nigambodh Ghat in Delhi, confirms his family. pic.twitter.com/XTc2XdUncm

— ANI (@ANI) September 21, 2022


वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था
काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया तब से वह वेंटिलेटर पर थे। एम्स में 41 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद फाइनली कॉमेडियन राजू जिंदगी की जंग हार गए। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था।
बचपन से ही मिमिक्री करने का बड़ा शौक था
राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री करने का बड़ा शौक था, इसलिए वह कॉमेडियन बनना चाहते थे। कानपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद राजू कॉमेडियन बनने का सपना लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने राजनीति गलियारों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

Posted By: Shweta Mishra