Meerut : अपने घर को डेकोरेट करने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं. कभी पेंटिंग तो कभी शोपीस से घर की सजावट करते है. मगर अब घर के इंटीरियर को सपोर्ट करने के लिए मार्केट में कपल्स आइटम स्टेच्यूज गॉड फीगर और लाफिंग बुद्धा जैसे शो पीसेज आदि लोग खास तौर पर पसंद कर रहे हैं. मिट्टी रेजन फाइबर मेटल और गोल्ड स्टेच्यू मार्केट में अवेलेबल हैं. आजकल मिट्टी बनें स्टेच्यूज और डेकोरेटिव आइटम ऑल टाइम हिट हैं....


मिट्टी ऑन डिमांड


घर में शुद्धता को ध्यान में रखकर लोग ज्यादातर मिट्टी की बनी भगवान की मूर्ति को पसंद करते हैं। ऐसा नहीं है कि मिट्टी की मूर्ति सस्ती होने की वजह से पसंद की जाती है। मार्केट में मिट्टी की मूर्ति के दाम 15 रुपये से लेकर लगभग 1 लाख से भी अधिक रुपये की है, लेकिन फिर भी लोग मिट्टी की मूर्ति को लाना अच्छा समझते हैं। लोग आर्डर देकर भगवान की मूर्ति को घर के इंटीरियर के लिए पसंद करते हैं साथ ही साथ मिट्टी के बने पॉट, दीये, चांदनी, वॉल एंगल भी डिमांड में हैं। दीपावली फेस्टीवल की तैयारी के लिए घर की डेकोरेशन में चार चांद लगाना चाहते हैं तो घर के कुछ खास हिस्सों को सजाने के लिए मार्केट में नए-नए आइटम अवेलेबल हैं, जैसे ड्रॉइंग रूम में कांच के वास की जगह मिट्टी के वास से डेकोरेट करे। मिट्टी के बने फ्रूट्स से किचन को डेकोरेट कर के एक नया लुक दे सकते हैं। घर में मौजूद तुलसी प्लांट के लिए मिट्टी के बने तुलसी दीये डेकोरेशन करने के लिए यूनिक ऑप्शन है। दीवाली पूजन के लिए मिट्टी के बने लक्ष्मी गणेश हमेशा ही डिमांड में रहते हैं।फाइबर भी कम नहीं

इसी के साथ फाइबर में राम दरबार को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। राम दरबार की कीमत मार्केट में 35 हजार रुपये है। फाइबर आइटम्स शाइनिंग होने की वजह से उसे काफी पसंद किया जाता है। फाइबर आइटम लाइट वेट होने की वजह से बहुत डिमांड में हैं। रेजन आइटम्स हैं अच्छेमार्केट में रेजन के आइटम में फ्लावर, फिगर, कपल्स, लाफिंग बुद्धा और वरगो की डिमांड है। रेजन आइटम की कीमत बाजार में ११० रुपये से २ हजार रुपये तक  हैं। लोग आर्डर करके रेजन के आइटम बनवाते हैं। महंगे और चाइनीज आइटम होने की वजह से मिट्टी के आइटम की सेल पर काफी असर पड़ा है। मगर इंटीरियर को पसंद करने वाले लोग अपने टाइट बजट में भी इन आइटम्स के लिए जगह बना ही लेते हैं।

Posted By: Inextlive