JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में फर्नीचर मार्केट ग्राहकों के दीदार को सजकर तैयार हो चुका है। शहर के आदित्यपुर, कालीमाटी रोड और मानगो के फर्नीचर मार्केट में रौनक दिखने लगी है। इस दीवाल में लोग पहले से फर्नीचर की बुकिंग करा रहे हैं। दीवाली में सोने चांदी, इलेक्ट्रानिक बाजार के साथ ही घर को सजाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले फर्नीचर को कैसे इग्नोर किया जा सकता है। इस बार दीवाली को लेकर फर्नीचर बाजार में ऑफर की भरमार देखने को मिल रही है। जहां कैश बैक के साथ ही गिफ्ट हैंपर भी दिये जा रहे है। आदित्यपुर स्थित हातिल फर्नीचर के प्रोपराइटर अरुण बगरेवाल ने बताया कि इस दीवाली में ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के साथ ही चांदी का सिक्का दिया जा रहा है। इसके अलावा होम डिलीवरी और इस्टालेंशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। डिमना रोड मानगो स्थित यूनिक स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर सुदीप घोष ने बताया कि 25 प्रतिशत का अपटू डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ इंस्टालेशन और होम डिलीवरी फ्री दी जा रही है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेफ की खरीदारी

शहर के फर्नीचर बाजार में लोग बेड, सोफा, टेबल, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सेफ लोगों को बहुत भा रहा है। यूनिक स्टील फर्नीचर मानगो के प्रोपराइटर सुदीप घोष ने बताया कि कोडिंग और अलार्म के साथ बनाया गया यह सेफ आपके समान को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा इसे खोलना तो दूर की बात इसे छूने के साथ ही इसमें लगा अलार्म बजेगा, जिससे आपका सामान सुरक्षित रहेगा। जो बैंक से ज्यादा आपकी ज्वैलरी को सुरक्षित रखता है।

बेड की वैराइयटी

शहर के आदित्यपुर स्थित हातिल शोरूम में आये आधुनिक बेड शहर के लोगों को पसंद आ रहे है। इनमें से अलग-अलग डिजाइन और हाइट और लेंथ वाले यह डबल बेड लोगों को पंसद आ रहे है। पूरी तरह स्प्रिंग सिस्टम पर बने यह बेड को खोलना और बंद बहुत आसान है। इतना ही इसे खोलने के लिए बेड से मैट्रेस आदि कपड़े हटाने की भी जरूरत है, जिससे अपनी सुविधा के अनुसार ऊपर और बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही कपल विद बेबी बेड भी लोगों को पसंद आ रहे है।

झूला, सर्विस टेबल पहली पंसद

दीवाली पर फर्नीचर मार्केट में बेड, सोफा के साथ ही वुडेन झूले भी लोग पंसद कर रहे है। भिन्न आकार और कमरे के साथ ही बाग बगीचे और बरामदे में भी आसानी से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही सर्विस टेबल भी महिलाओं को बहुत भा रहा है। बताते चले कि डायनिंग टेबल में खाना लाने के साथ ही घर पर कहीं पर आसानी से मूव कराने वाला सर्विस टेबल को प्रयोग मल्टीपरपज के रूप में किया जाता है।

आइटम्स कीमत

सोफा- 15000 से 1 लाख 70 हजार रुपये

डायनिंग टेबल-4700 से 1,20 000 रुपये तक

ज्वेलरी सेफ - 6000 से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक

ऑयरन सेफ- 6000 से 25000 रुपये तक

लकड़ी के सेफ - 2500 से 960000 रुपये तक

इलेक्ट्रानिक सेफ - 10000 से 50,000 रुपये तक

शोकेस- 15500 से 99000 रुपये तक

बुक सेफ- 8000 से 26000 रुपये तक

शो-रैक- 8000 से 33000 रुपये तक

बेड साइड टेबल- 5500 से 12000 रुपये तक

कॉरनर टेबल- 4000 से 8200 रुपये तक

मल्टी परपज सेफ- 13400 से 40,000 रुपये तक

फोल्डिंग स्टेडी टेबल- 15000 से 33000 रुपये तक

एलईडी केबनेट- 9000 से 43000 रुपये तक

सर्विस टेबल- 10,000 से 16000 रुपये तक

आयरन टेबल - 1000 से 1800 रुपये तक

कॉफी सीटर- 33000 से 46000 रुपये तक

मंदिर- 800 रुपये से 10000 रुपये तक

आफिस चेयर- 3200 से 35000 रुपये तक

नारमल चेयर- 1000 से 8000 रुपये तक

सेंटर टेबल- 3200 से 29000 रुपये तक

बेड- 16000 से 72,000 रुपये तक

झूला- 15000 से 39000 रुपये तक

कंप्यूटर टेबल-3000 से 19000 रुपये तक

ड्रेसिंग टेबल- 2500 से 35000 रुपये तक

आफिस टेबल- 3800 से 65000 रुपये तक

मैट्रेस- 8500 से 70,000 रुपये तक

बेबी डेस्क- 1000 से 12000 रुपये तक

बार कैबिनेट- 23000 से 45000 रुपये तक

बेबी सेट- 34198 से 52000 रुपये तक

रोलिंग चेयर- 14000 से 27000 रुपये तक

फाल्डिंग लीडर चेयर 5000 से 11500 रुपये

इस दीवाली पर ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के साथ हर खरीद पर सिल्वर क्वाइन दिया जा रहा है। हमारे शोरूम में सभी तरह की रेंज मौजूद है। धनतेरस के लिए ग्राहक पहले से ही बुकिंग करा सकते है। इंस्टालेशन के साथ ही होम डिवीलरी की सुविधा दी जा रही है।

अरुण बगरेवाल

प्रोपराइटर हालित फर्नीचर आदित्यपुर

दीवाली और छठ के लिए ग्राहकों को अपटू 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छह तल में बने हमारे शोरूम में आपको रीजनेबल प्राइज के साथ ही सभी रेंज मौजूद है। इंस्टालेशन के साथ होम डिलवरी सेम डे और पूरी तरह फ्री की जाएगी।

सुदीप घोष, प्रोपराइटर, यूनिक स्टील फर्नीचर, मानगो

Posted By: Inextlive