- कॉलोनी में बने रूई गोदाम में लगी आग, हड़कंप

- बाजारखाला के कुंडरी रकाबगंज स्थित इंद्राणी नगर में हुआ हादसा

- दमकल की एक दर्जन गाडि़यों को आग पर काबू पाने में लग गये तीन घंटे

LUCKNOW: बाजारखाला के कुंडरी रकाबगंज स्थित इंद्राणी नगर कॉलोनी में खाली प्लॉट पर बने रूई के गोदाम में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं और तेज लपटें निकलता देख लोगों ने फायर और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग बुझाने में जुटी रहीं। पुलिस के मुताबिक आग में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने केकारण की जांच की जा रही है।

गोदाम की आग से कॉलोनी के घरों में भरा धुआं

इंद्राणीनगर कॉलोनी निवासी दयाराम अग्रवाल और रामनरेश अग्रवाल का घर के पास ही खाली प्लॉट है। इस प्लॉट को उन्होंने अपने रिश्तेदार राजेश और आशीष को किराए पर दिया था। राजेश की सुभाष मार्ग नेहरू क्रास के पास रघुवर दयाल राजेश कुमार के नाम से रूई की दुकान है। शुक्रवार दोपहर को राजेश कुमार के गोदाम में अचानक आग लग गई। रूई से भरे गोदाम में आग लगते ही पूरी कॉलोनी धुएं से भर गई। वहीं गोदाम से तेज लपटें निकलने लगी। धुआं और तेज लपटें निकलता देख पड़ोसी ताराचंद्र यादव ने पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Posted By: Inextlive