The Groove of DJ the blend of vocalsthe rhythm of drums the notes of keyboard will be fused together


डिस्क पार्टी हो या लाऊंज पार्टी मतलब लाउड वेस्टर्न म्यूजिक पर थिरकते लोग, लेकिन आज शहर में होने जा रही है फ्यूजन पार्टी। अभी तक लाइव कांसर्ट में या फिर परदे पर कई बार म्यूजिकल फ्यूजन को सुनने और देखने का मौका लोगों को मिला होगा, लेकिन लाइव डीजे, लाइव वोकल और लाइव इंडियन वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट को एक साथ इंज्वाय करना अपने आप में खास और अलग अहसास होगा। औरा लाऊंज 2 जुलाई को एक ऐसी ही पार्टी का गवाह बनने जा रहा है, जिसमें मुम्बई से आए डीजे सचिन के साथ शहर के तन्मय अपने साज और तौजी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। Hand-made instrument का साथ
ड्रम्स, तबला, सिंथेसाइजर जैसे कई इंस्ट्रूमेंट के साथ कुछ ऐसे भी साज होंगे, जिन्हें स्पेशली इस प्रोग्राम के लिए तैयार किया गया है। 22 इंस्ट्रमेंट को इस पार्टी में अलग-अलग अंदाज में प्ले करने के लिए तैयार तन्मय मुखर्जी ने इन इंस्ट्रूमेंट्स को तैयार किया है। सैटरडे की पार्टी में शीला की जवानी भी एक अलग अंदाज में प्ले होगी, जो आज से पहले कभी नहीं सुनी गई थी। For the first time in UP


औरा लाउंज के ओनर अखिल गोयल कहते हैं कि इस तरह की म्यूजिकल फ्यूजन पार्टी शहर में ही नहीं यूपी में पहली बार हो रही है। हमारा मकसद है लाइव म्यूजिक को प्रमोट करना। यही वजह है कि आज सिर्फ म्यूजिक का ही नहीं बल्कि इसे लाइव का फ्यूजन भी कहा जा सकता है। वैसे हम हर सैटरडे को लाइव बैण्ड म्यूजिक पार्टी रखते ही हैं, लेकिन यह पार्टी अपने आप में सबसे अलग होगी। लोगों में ग्रूव मॉंक्स लाइव थीम पर ऑर्गनाइज इस पार्टी के लिए बहुत क्रेज है और फेसबुक में काफी सारी क्वारीज भी देखने को मिली हैं। एक नया experiment हैडीजे सचिन मेहरोत्रा कहते हैं कि यह म्यूजिकल शाम अपने आप में एक एक्सपेरीमेंट है जिसके लिए हम पिछले एक महीने से प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। इस फ्यूजन एक्सपेरीमेंट में वेस्टर्न, इंडियन के साथ हिन्दी सांग्स के पंचेज होंगे। डीजे टर्न टेबल के साथ ड्रम्स का फ्लेवर बहुत ही खास होगा। सूफी बैण्ड, इलेक्ट्रो बैण्ड या फिर वेस्टर्न बैण्ड को अलग-अलग सुनने वाले इस जुगलबंदी को लाइव इंज्वाय करेंगे।

Posted By: Inextlive