सिंगर मीका सिंह पर लगा बैन हटा दिया गया है। कराची में एक शादी समारोह में परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज ने उन पर प्रतिबंध लगाया था जिसे मीका के माफी मांगने के बाद हटा लिया गया है।

कानपुर। मीका सिंह ने राहत की सांस ली है क्योंकि उन पर लगा बैन अब हट गया है। दरसल पाकिस्तान के शहर कराची में लाइव परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज ने उन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब मीका ने अपनी गलती एक्सेप्ट करते हुए माफी मांग ली है इसके बाद ये बैन हटा दिया गया है। मीका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ये जानकारी एक वीडियो शेयर करके दी है। इसके अलावा बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी बात रखी।

View this post on InstagramI am very grateful and thankful to the #fwice #fwice to understand my perspective hearing me out and support me .Thank you to the entire #media fraternity for letting me express my perspective .Thanks to @letshelpdivinetouch T for the unconditional support always ‬#divinetouch...

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on Aug 21, 2019 at 8:14am PDT


गलत थी टाइमिंग
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने एफडब्ल्युआईसीई के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे खुद पर लगे बैन को हटाने का अनुरोध किया।मिड डे की रिर्पोट के मुताबिक मीका सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी इसके लिए वे देश के लोगों से माफी मांगते हैं।वीजा मिला तो वे वहां चले गए क्योंकि उनका इस प्रोग्राम को लेकर काफी पहले से कमिटमेंट था। उनका मानना है कि अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता। मीका ने कहा कि यह इत्तेफाक है कि कराची में उनकी प्रस्तुति ऐसे वक्त में हुई जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

 

Hey guys I’m very happy to announce that After meeting the #FWICE officials They have revoked the ban . I’m grateful to all .. Jai hind ... pic.twitter.com/b1sci3jEPi

— King Mika Singh (@MikaSingh) August 21, 2019फेडरेशन ने हटाया बैन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक करीबी रिश्तेदार के यहां कराची में एक शादी में परफार्म करने के बाद एफडब्ल्यूआईसीई ने मीका को प्रतिबंधित कर दिया था। संगठन ने कहा था कि उसके सदस्य मीका के कॉन्सर्ट और कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे। अब माफी मांगने के बाद एफडब्ल्यूसीई ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने ये बैन हटा दिया है। मीका ने इस प्रेसनोट को भी शेयर किया है।

Posted By: Molly Seth